23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर में प्रतिमा का हुआ प्राण-प्रतिष्ठा

शाहपुर पटोरी. संकट मोचन हनुमान मंदिर की स्थापना तथा प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा शाहपुर उण्डी पंचायत के तिवारी टोले में धार्मिक अनुष्ठान के साथ की गई. मंदिर का निर्माण रामनरेश तिवारी व अंजनी देवी के परिवार के द्वारा कराया गया था. जिसमें आरपी तिवारी, रामरतन तिवारी, राजेश, मुकेश, बुल्लू बाबू, गौरव, गौतम सहित पूरे गांव व […]

शाहपुर पटोरी. संकट मोचन हनुमान मंदिर की स्थापना तथा प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा शाहपुर उण्डी पंचायत के तिवारी टोले में धार्मिक अनुष्ठान के साथ की गई. मंदिर का निर्माण रामनरेश तिवारी व अंजनी देवी के परिवार के द्वारा कराया गया था. जिसमें आरपी तिवारी, रामरतन तिवारी, राजेश, मुकेश, बुल्लू बाबू, गौरव, गौतम सहित पूरे गांव व टोले के सभी लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभायी. प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मंदिर का पट्ट आमलोगों के लिए खुलते ही लोगों की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए एकत्र हो गयी. बनारस के आये कई विद्वानों तथा अन्य धार्मिक संतों की उपस्थिति में लगातार तीन दिन तक चले धार्मिक अनुष्ठान तथा यज्ञ के पश्चात शाहपुर उण्डी स्थित तिवारी टोल में संकट मोचन हनुमान मंदिर में भगवान महावीर की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई तथा उनकी प्राण-प्रतिष्ठा की गई. अनुष्ठान का आरंभ काफी संख्या में कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा के साथ हुआ. सरारी स्थित गंगा घाट से गंगा जल भरकर कलश यात्रा निकाली गई तथा पूजन स्थल को शुद्घ किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें