मोहिउद्दीननगर : स्थानीय बालिका कस्तूरबा विद्यालय में शनिवार को कस्तूरबा गांधी के जयंती के अवसर पर छात्राओं को सम्मानित किया गया़ इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता कस्तूरबा के संचालक सह अल्फा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवींद्र प्रसाद सिंह ने की़
संचालन का कार्य शिक्षक मधुकर कुमार ने किया़ मुख्य अतिथि के रूप में रामप्रवेश ठाकुर मौजूद थ़े अतिथियों ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया़ तत्पष्चात वार्डेन ममता कुमारी के द्वारा आगत अतिथियों के स्वागत किये गय़े इस अवसर पर काजल, प्रीति, खुशबू, संगम, पूजा, अरूणा, प्रियंका, अंकिता, तब्बसुम, पुतुल, सोनाली, मोनाली आदि छात्राओं के द्वारा विविध प्रकार के सांस्कृति कार्यक्रम व एकांकी की प्रस्तुति उपस्थितों के दिल का जीत लिया़
बच्चों के कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों शिक्षकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन अपने उदबोधनों में किया़ तदोपरांत कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय से अष्टम उत्तीर्ण छात्राओं को विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र के साथ लेखन सामग्रियां व स्कूल बैग देकर सम्मानित किया व उनकी भव्य विदाई की गयी़ मौके पर साहित्यकार मृदुल, शिक्षक श्रवणदेव, ओमैर अहमद, विनोद ठाकुर, उपेंद्र राय, सरिता कुमारी, शहजादी खातून, शिक्षिका निभा कुमारी, रिंकु कुमारी, रंजन कुमारी, प्रवीण कौसर, लेखापाल अजय कुमार, आदेश पाल हरेकृष्ण आदि के अतिरिक्त छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित थे.
शिवाजीनगर : कस्तूरबा गांधी की जयंती समारोह एवं विदाई समारोह का आयोजन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर बालिका कस्तूरबा विद्यालय की 47 छात्राओं के बीच विधिवत वस्त्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया. समारोह में उपस्थित बच्चों के बीच औजार बॉक्स, पानी बोतल, कलम एवं पुस्तिका वितरित की गयी. बीइओ ने कहा वर्तमान में जारी मीनू के अनुसार ही भोजन का संचालन किया जायेगा. मौके पर पूर्व बीआरपी बालमुकुन्द सिंह, प्रधानाध्यापक सत्य नारायण आर्य, वार्डेन गीता कुमारी, लेखापाल सुभाष कुमार, किरण कुमारी, रिंकू राज, शीला कुमारी, पुष्पा कुमारी आदि मौजूद थे.
हसनपुर : प्रखंड के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में आंठवीं के छात्रों के उत्तीर्ण होने पर विदाई सामारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्रों को सीएलसी के अलावे उपहार देकर उनको आगे की पढ़ाई बेहतर तरीके से करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. मौके पर संचालक दिलीप कुमार राय, लेखापाल राजनारायण प्रसाद , पंकज कुमार, राजीव कुमार आदि मौजूद थे.