28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसिड एटैक : चार जख्मी सदर अस्पताल में हुए डिस्चार्ज

दलसिंहसराय . थाने के गंज रोड में बीतें दिनों हुये एसिड एटैक के इलाजरत दो महिला समेत चार जख्मियों को सदर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं पुलिस अभिरक्षा में चारों को दलसिंहसराय थाना में लाया गया. इनमें एक पक्ष के लालमुनि देवी, उसकी पुत्री सोनी कुमारी जबकि दूसरे पक्ष के देवेंद्र पासवान व […]

दलसिंहसराय . थाने के गंज रोड में बीतें दिनों हुये एसिड एटैक के इलाजरत दो महिला समेत चार जख्मियों को सदर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं पुलिस अभिरक्षा में चारों को दलसिंहसराय थाना में लाया गया. इनमें एक पक्ष के लालमुनि देवी, उसकी पुत्री सोनी कुमारी जबकि दूसरे पक्ष के देवेंद्र पासवान व राजू पासवान शामिल हैं. घटना में जख्मी कुंदन सिंह की समस्तीपुर के निजी नर्सिंग होम में जबकि गंभीर रूप से झुलसी महिला सविता देवी की चिकित्सा पटना में कराये जाने की बात कही जा रही है. थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामले को लेकर सदर अस्पताल से इलाज के बाद डिस्चार्ज चारों आरोपियों के प्रति उचित कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है. बता दें कि 24 फरवरी को गंज रोड में विवादित भूमि पर जबरन कब्जा के प्रयास में मारपीट के बाद एसिड एटैक में आधे दर्जन उक्त लोग गंभीर रूप से झुलस गये थे. सबों को अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था. मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाने में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें