समस्तीपुर. प्रधान डाक घर में शुक्रवार को कोर बैकिंग सेवा का परीक्षण किया गया. परीक्षण डाक अधीक्षक बीएल मिश्रा की उपस्थिति में किया गया. कोर बैकिंग सेवा का ट्रायल पूरी तरह सफल रहा. डाक अधीक्षक ने बताया कि कोर बैकिंग सेवा से सभी बचत खाता, सविधि जमा खाता, टीडी खाताओं को इस सुविधा से जोड़ा गया है. इसके तहत लगभग 40 हजार से अधिक खातों को शामिल किया गया है. कोर सेवा से जुड़ने के बाद उपभोक्ताओं को यूनिक खाता संख्या आवंटित होगा. यह पूरे देश में हरेक ग्राहक के लिये अलग होगा. प्रधान डाक घर के सभी खाता के सीबीएस से जुड़ने के बाद उपभोक्ता देश के किसी भी कोने से डाक घर के खाता का उपयोग कर सकेंगे. सीबीएस सेवा का संचालन मैसूर स्थित केंद्रीयकृत सर्वर से किया जायेगा. ट्रायल के बाद फरवरी के अंतिम सप्ताह से इसकी विधिवत् शुरुआत होने की उम्मीद है. इस बाबत जनसंपर्क निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि इसके बाद दूसरे चरण की शुरुआत उप डाकघरों से की जायेगी. मौके पर किरण ठाकुर,धीरज कुमार, गंगेश रजक, यशवंत सिंह, ओमप्रकाश सिंह, बैद्यनाथ पासवान,अर्चना कुमारी आदि शामिल थे.
Advertisement
खाताओें में कोर बैकिंग सेवा का ट्रायल
समस्तीपुर. प्रधान डाक घर में शुक्रवार को कोर बैकिंग सेवा का परीक्षण किया गया. परीक्षण डाक अधीक्षक बीएल मिश्रा की उपस्थिति में किया गया. कोर बैकिंग सेवा का ट्रायल पूरी तरह सफल रहा. डाक अधीक्षक ने बताया कि कोर बैकिंग सेवा से सभी बचत खाता, सविधि जमा खाता, टीडी खाताओं को इस सुविधा से जोड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement