/रप्रतिनिधि, शाहपुर पटोरी : प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को बीडीओ नवकंज कुमार की अध्यक्षता में आधार कार्ड बनाने वाले कर्मियों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें जानकारी दी गयी कि चार नयी कंपनियों को पटोरी प्रखंड में यह जिम्मा सौंपा गया है. बैठक में प्रतिनिधियों को कई निर्देश बीडीओ नवकंज कुमार द्वारा दिये गये. आधार कार्ड बनाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों को अब प्रत्येक सप्ताह प्रतिवेदन दिये जाने का निर्देश दिया गया. बैठक में जीपीएस राजकुमार सिंह के अलावा प्रतिनियुक्त कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे. बीडीओ ने बताया कि हसनपुर सूरत, हेतनपुर, इमनसराय एवं शिउरा पंचायत भवनों पर आगामी 05 फरवरी से आधार कार्ड का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा जबकि बहादुरपुर पटोरी में यह कार्य 09 फरवरी से शुरू होगा. पंचायत भवन शाहपुर उण्डी में फिनो कंपनी को आधार कार्ड निर्माण की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. बहादुरपुर पटोरी में भी इसी कंपनी द्वारा आधार कार्ड का निर्माण किया जाएगा जबकि हसनपुर सूरत में जेफार, हेतनपुर में कार्यी तथा इमनसराय तथा शिउरा में रिको कंपनी को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
/ू/रचार नयी कंपनियों को सौंपा गया आधार कार्ड बनाने का जिम्मा
/रप्रतिनिधि, शाहपुर पटोरी : प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को बीडीओ नवकंज कुमार की अध्यक्षता में आधार कार्ड बनाने वाले कर्मियों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें जानकारी दी गयी कि चार नयी कंपनियों को पटोरी प्रखंड में यह जिम्मा सौंपा गया है. बैठक में प्रतिनिधियों को कई निर्देश बीडीओ नवकंज कुमार द्वारा दिये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement