ताजपुर. ताजपुर में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत आने के विरोध में ताजपुर में विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च में शामिल कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर के साथ बराक ओबामा वापस जाओ का नारा लगा रहे थे. विरोध मार्च बाजार के मोतीपुर, नीम चौक, अस्पताल चौक आदि मागार्े से होते हुये गांधी चौक एनएच 28 पहुंच सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए इनौस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, संयोजक शिव बालक केसरी, राजदेव सिंह, मनोज सिंह आदि वक्ताओं ने बराक ओबामा को तेल का सौदागर बता कर उन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में देश मे बुलाने पर कड़ी आलोचना की. उन्होंने ताजपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग पर आगामी 24 फरवरी को बिहार सरकार का अर्थी जुलूस निकालने की भी घोषणा की. अंत में कार्यकर्ताओं ने उक्त चौक पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का पुतला फूंका. उजियारपुर : सीपीएम अंचल मंत्री महावीर पोद्दार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाल कर सभा की. इसमें बराक ओबामा को अतिथि बनाये जाने का विरोध किया गया.
Advertisement
विरोध मार्च निकाल ओबामा का फूंका पुतला
ताजपुर. ताजपुर में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत आने के विरोध में ताजपुर में विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च में शामिल कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर के साथ बराक ओबामा वापस जाओ का नारा लगा रहे थे. विरोध मार्च बाजार के मोतीपुर, नीम चौक, अस्पताल चौक आदि मागार्े […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement