रोसड़ा. जिला गठन की मांग को लेकर शहर में जारी जनान्दोलन के बीच गुरुवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति एवं आमजनों ने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र को संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन प्रेषित करते हुए सरकार द्वारा पूर्व की भांति रोसड़ा को जिला का दर्जा प्रदान किये जाने की मांग की गयी है़ ज्ञापन प्रेषित करते हुए गौरीशंकर भारतीय, सुधीर प्रसाद, कैलाश दास, मो़ सलमान सिद्दिकी, रामदुलार शर्मा, संजीव कुमार राय, शिरोमणि प्रसाद सिंह, सुरेन्द्र कुमार सिंंह ‘मुन्ना’, अरुण कुमार महतो, नूनूलाल सहनी, कौशल किशोर सिंह, दशरथ सहनी, सत्यविन्द पासवान, नारायण ठाकुर, कपिलदेव सहनी, गंगानेदन मेहता, प्रफुल्लचन्द्र ठाकुर, विनोबा राम, सुनील कुमार, फरीद अली, मनमोहन प्रसाद, लाल मोहम्मद, शिवजी सहनी आदि ने उल्लेखित किया है कि रोसड़ा अनुमंडल जिला बनने की सभी अर्हताओं को पूरा करता है़ साथ ही न्यायिक मामले में इसे पूर्व से ही जिला का दर्जा मिला हुआ है़ यहां वषार्ें पूर्व से अपर एवं सत्र न्यायाधीश का न्यायालय संचालित हो रहे हैं़ अनुमंडल मुख्यालय के समीप जिला बनने के बाद जरूरत लायक पर्याप्त भूमि एवं मूलभूत सुविधा उपलब्ध है़ पूर्व में रोसड़ा को जिला बनाने की घोषणा के बावजूद भी राजनीतिक कारणों से इसे जिला का दर्जा नहीं मिल सका़ सर्वदलीय मोर्चा एवं रोसड़ा के आमजनों ने ग्रामीण विकास मंत्री को जिला बनाने संबंधी प्रस्ताव भी प्रेषित किये हैं जिसमें चिर प्रतिक्षित जिला गठन की आकांक्षा को पूरा करने का अनुरोध किया गया है़ आवेदन की प्रतिलिपि बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी को भी प्रेषित किये जाने की जानकारी प्रखंड जद यू़ सह 20 सूत्री अध्यक्ष कपिलदेव सहनी ने दी है़
BREAKING NEWS
Advertisement
सर्वदलीय मोरचा व आमजनों ने सरकार को भेजा जिला गठन का प्रस्ताव
रोसड़ा. जिला गठन की मांग को लेकर शहर में जारी जनान्दोलन के बीच गुरुवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति एवं आमजनों ने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र को संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन प्रेषित करते हुए सरकार द्वारा पूर्व की भांति रोसड़ा को जिला का दर्जा प्रदान किये जाने की मांग की गयी है़ ज्ञापन प्रेषित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement