विभूतिपुर. स्थानीय पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को प्रखंड बीस सूत्री की बैठक हुई. अध्यक्षता तरुण कुमार ने की. बैठक शुरू होते ही सदस्यों ने बिजली आपूर्ति का मुद्दा उठाया. सदस्य रामाशीष महतो ने कहा कि देसरी पंचायत में बिजली नहीं मिल रही है. चकहबीब पंचायत के कई वार्डों में तार पोल भी नहीं गया.
सदन में मौजूद वन विभाग के पदाधिकारी अरुण कुमार ने किसानों के लिए पौधा उपलब्ध होने की जानकारी दी. पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी रमेश कुमार ने बीडीएनआर सड़क को बनाने में वन विभाग द्वारा आदेश व नरहन बाजार में सड़क अतिक्रमण हटने के बाद चालू करने की बात कही.
बाढ नियंत्रण के कनीय अभियंता ने बताया कि नरहन पुल से सिंघियाघाट पुल तक बांध पर कालीकरण का काम शुरू किया जायेगा. इसके अलावा 2006 से प्रखंड व पंचायत शिक्षक के नियोजन का मामला उठाते हुए सदस्यों ने इसकी जांच कराये जाने की आवश्यकता जतायी. इसके लिए बीडीओ को कमेटी गठित करने का सुझाव दिया गया. मौके पर बीडीओ देवेंद्र कुमार, सीओ अशोक कुमार, जेई लक्ष्मी कुमारी, बीइओ एनके सिंह, जेइ रामवृक्ष बैठा, प्रमुख कृष्णा देवी, नरेश कुमार प्रभाकर, राम बाबू राय, नकुन चौधरी, मंटुन राय, अशोक कुमार आदि थे.