फोटो फारवार्ड :::::::::::प्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगररामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में शुक्रवार से शुरू नौ दिवसीय श्री श्री 108 श्री अभिषेकात्मक लघु रूद्र महायज्ञ सह श्री रामकथा की अमृत वर्षा श्रद्धालुओं के लिए भक्ति भाव का केंद्र बना है. शनिवार को कथा प्रारंभ होने से पहले बिहार सरकार के श्रम मंत्री दुलालचंद्र गोस्वामी ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं से कहा कि अपने आत्मा की मन को जागृत करें व हर विपत्तियों में धैर्य को स्थिति प्राप्त करें. दूसरे को दु:ख पहुंचाकर मनुष्य सुखमय जग की कामना नहीं कर सकता. मंत्री ने कहा कि जग हंसे तो हम हंसे जग रोये तो हम रोये. सत्संग के द्वारा नैराश्य जीवन से छुटकारा व संतों के सानिध्य से सद्विचार उत्पन्न होते हैं. ठाकुरबाड़ी के महंथ रघुवीर दास ने मिथिला के संस्कृति अनुरूप मंत्री का स्वागत किया. मंत्री के संक्षिप्त कार्यक्रम के बाद इस कथा के प्रवचनकर्त्ता जगत्गुरू रामानूचार्य गोपालाचार्य जी महराज ने कहा कि कथा श्रवण से सफल होता है जीवन. श्री रामकथा के बहुआयामी महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देवाधिदेव भगवान शिव भी रामकथा के प्रिय श्रोता के रूप में इस कथा के रचयिता के पास स्वयं कथा का आनंद लेने पहुंच जाया करते थे. कथा में श्रीराम व लखन के गुरू विश्वासमित्र के प्रति स्नेहित व आत्मीय भाव का जिक्र कर भक्ति की गंगा में श्रोताओं को डुबकी लगाने में विवश कर दिया. मौके पर एमसलसी राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह, श्रम अधीक्षक, एसडीओ अनिल कुमार, बीडीओ बबलू कुमार, सीओ संजीव रंजन, रामदयाल सिंह, रामचन्द्र सिंह, अनंत सिंह, महात्मा जी, राम खटोड़, पप्पू जी, श्रीराम चौधरी आदि उपस्थित थे. मंच संचालन रामशृंगार ने किया.
Advertisement
जग हंसे तो हम हंसे जग रोये तो हम रोये : मंत्री
फोटो फारवार्ड :::::::::::प्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगररामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में शुक्रवार से शुरू नौ दिवसीय श्री श्री 108 श्री अभिषेकात्मक लघु रूद्र महायज्ञ सह श्री रामकथा की अमृत वर्षा श्रद्धालुओं के लिए भक्ति भाव का केंद्र बना है. शनिवार को कथा प्रारंभ होने से पहले बिहार सरकार के श्रम मंत्री दुलालचंद्र गोस्वामी ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement