पूसा. प्रखंड के दक्षिणी हरपुर पंचायत के मनरेगा योजना अंतर्गत काम कराने के बाद भी मजदूरी नहीं मिलने पर बीडीओ को मजदूरो ने आवेदन दिया. इसमें कहा कि वर्ष 2012-13 में मनरेगा योजना अंतर्गत भुस्कौल पोखर उड़ाही का कार्य कराया गया. लेकिन हम मजदूरों को आज तक उस कार्य का मजदूरी नहीं दिया गया है.
इससे हमलोग भूखमरी के कगार पर हैं. मजदूरों ने आशंका व्यक्ति करते हुए कहा कि पंचायत के मुखिया फरजी निबंधित मजदूरों से मिली भगत कर हमलोग की मजदूरी का शायद निकासी कर ली है. इससे पंचायत रोजगार सेवक कहते हैं कि सभी मजदूर का पैसा खाता में जाने की बात कह कर इतने लंबे समय से टालमटोल कर रहा है.
बीडीओ से आग्रह करते हुए कहा कि इसका जांच करवा कर कार्य दिवस अनुसार मजदूरी दिलाने की मांग की. आवेदन में प्रमोद कुमार महतो, राम विलास शर्मा, उत्तम देवी, भोला राम, अनिता देवी, दिनेश राम, आदि दर्जनों मजदूर का नाम शामिल हंै.