22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व शांति दिवस को लेकर विशेष उत्साह

समस्तीपुर. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की रोसड़ा इकाई द्वारा प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 45 वां पुण्य स्मृति दिवस मनाये जाने को लेकर आस्थावान श्रद्धालु विशेष उत्साहित नजर आ रहे हैं़ सोमवार को रोसड़ा बस पड़ाव के निकट स्थित राजकुमारी कॉम्पलेक्स में स्मृति दिवस पर आयोजित ‘विश्व शांति दिवस’ की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी […]

समस्तीपुर. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की रोसड़ा इकाई द्वारा प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 45 वां पुण्य स्मृति दिवस मनाये जाने को लेकर आस्थावान श्रद्धालु विशेष उत्साहित नजर आ रहे हैं़ सोमवार को रोसड़ा बस पड़ाव के निकट स्थित राजकुमारी कॉम्पलेक्स में स्मृति दिवस पर आयोजित ‘विश्व शांति दिवस’ की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है़ जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रजापिता ब्रह्मा बाबा ने 1937 में विश्व शांति की स्थापना के महान कार्य के लिए ईश्वरीय कार्य में समर्पण कर विश्व शांति की मजबूत आधारशिला रखी़ वर्तमान में 137 देश में 8500 से अधिक शांति सेवा केंद्रों द्वारा घर घर में शांति की अलख जगाने का प्रयास किये जा रहे हैं़ संस्थान के समस्तीपुर सेवा केंद्र की प्रभारी अरुणा बहन एवं स्वागताध्यक्ष डॉ दिलीप प्रसाद लाल ने बताया कि ‘विश्व शांति दिवस’ पर आयोजित समारोह में यूआर कॉलेज के प्राचार्य डॉ जयराम दास, एसडीपीओ जीएम कुमार, नगर पंचायत की मुख्य पार्षद रेणु देवी, उप मुख्य पार्षद सत्येंद्र कुमार नायक, नवादा के पूर्व सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद, पूर्व वार्ड आयुक्त सुधीर प्रसाद के अलावे बड़ी संख्या में क्षेत्र के चर्चित लोग भाग लेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें