17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टमार्टम की जगह शौचालय में बंद किया युवक का शव

समस्तीपुर : सदर अस्पताल के महिला शौचालय में अपने संबंधी का शव बंद देख भड़के लोगों ने गुरुवार सुबह जमकर हंगामा किया. पुलिस व अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. साथ ही दोषी पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गये. सूचना पर मौके पर पहुंचे अस्पताल उपाधीक्षक डॉ श्याम मोहन दास व पुलिस ने […]

समस्तीपुर : सदर अस्पताल के महिला शौचालय में अपने संबंधी का शव बंद देख भड़के लोगों ने गुरुवार सुबह जमकर हंगामा किया. पुलिस व अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली.
साथ ही दोषी पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गये. सूचना पर मौके पर पहुंचे अस्पताल उपाधीक्षक डॉ श्याम मोहन दास व पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें समझाकर शांत किया. दोपहर 12 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया. जानकारी के अनुसार, बुधवार को सिलौत गांव निवासी जुगल पासवान का पुत्र पप्पू पासवान (25) जंफर बदलने के दौरान करंट का शिकार हो गया.
इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी. इसके बाद मुफस्सिल पुलिस शव लेकर सदर अस्पताल पहुंची. लेकिन, पोस्टमार्टम नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम हाउस के पास महिला शौचालय में रख कर बाहर से ताला लगा दिया. इसके बाद सुबह होने की प्रतीक्षा में निकल गये.
अहले सुबह मृतक के परिजन शव लेने के लिए अस्पताल पहुंचे. उन्हें लाश नहीं मिली. खोजबीन के दौरान पता चला कि एक शव महिला शौचालय में पड़ा है. पहचान होते ही परिजनों ने लाश को शौचालय में रखे जाने को लेकर विरोध जताना शुरू कर दिया. स्थिति विस्फोटक होता देख डीएस डॉ दास ने लोगों को समझाया. शौचालय का ताला तोड़ कर शव को बाहर निकाला. साथ ही पुलिस को सूचित कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करायी. इसके बाद लोग शांत हुए.
एक दूसरे को ठहरा रहे जिम्मेदार
शव को शौचालय में रखे जाने को लेकर अस्पताल व पुलिस प्रशासन एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. पुलिस का कहना था कि शाम को अस्पताल प्रशासन ने पोस्टमार्टम नहीं किया. इसके कारण शव को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से ऐसा किया गया. इधर, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि पोस्टमार्टम कराये जाने को लेकर पुलिस की ओर से कोई अरजी नहीं मिली थी. इसके कारण रात को पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें