समस्तीपुर : दो बच्चों की मां पर तीन बच्चों के बाप के साथ आशिकी का जुनून कुछ यूं सवार हुआ कि वह अब अपने पति के घर रहने को तैयार नहीं हो रही है. मुफस्सिल थाने पर सोमवार को महिला की जिद को देखकर पुलिस ने उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
इस दौरान महिला का पति और ससुराल पक्ष के लोगों के साथ उसके मायके वाले भी वापस अपने पति के साथ रहने के लिए मनाने में जुटे हैं. परंतु महिला मानने को तैयार नहीं है. वह हरहाल में अपने आशिक दलसिंहसराय सलखन्नी निवासी मो. फिरोज के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी हुई है.
जानकारी के अनुसार गत 23 दिसंबर की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भमरुपुर गांव निवासी महिला के पति ने चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपनी पत्नी की प्राथमिकी कर लिये जाने से संबंधित आरोप लगाये थे. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी ही थी कि महिला के सलखन्नी स्थित उसके आशिक फिरोज केघर होने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे आशिक के घर से बारामद कर थाने ले आयी.
थाने पर परिजन उसे बच्चों का वास्ता देकर ससुराल में ही रहने के लिए मना ही रहे थे. लेकिन वह अपने आशिक के साथ ही रहने की बात कह कर परिजनों को परेशानी में डाल रखा है. मुफस्सिल प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है कि महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया है. इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.