फोटो संख्या : 2 व 3उच्च विद्यालय शिवाजीनगर ने मनाया 68 वां स्थापना दिवसमेडल देकर पुरस्कृत किये गये छात्र-छात्राएंप्रतिनिधि, शिवाजीनगरप्लस टू उच्च विद्यालय शिवाजीनगर ने शुक्रवार को अपना 68 वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बीडीओ संजीव कुमार ने कहा कि शिक्षा प्रत्येक बच्चों का अधिकार है. उन्हें शिक्षा दिलाने के लिए सरकार संकल्पित है. अभिभावकों भी इसमें सहयोगी की भूमिका निभायें. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए विभाग की ओर से सकारात्मक कदम उठाये जा रहे हैं. शिक्षकों को उसे धरातल पर उतारने की जिम्मेवारी दी गयी है. छात्र उनके से शिक्षा ग्रहण कर अपना कैरियर बनाये ही जिले का नाम रोशन कर शिक्षा के क्षेत्र में नयी इबारत लिखने का काम करें. डॉ राजेंद्र प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन करते हुए एचएम राज नारायण सिंह ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का संकल्प दोहराया. इस मौके पर स्कूल में बेहतर अंक से पास करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर पूर्व एचएम राम सेवक ठाकुर, मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रभात सिंह, लाल बाबू सिंह, बाल मुकुंद सिंह, डॉ रमाकांत सिंह, ओपी प्रभारी रतन कुमार, सत्य नारायण आर्य, राम प्रसाद सिंह, सुरेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे. बताते चलें कि 2 जनवरी 1948 ई. को इस विद्यालय की स्थापना की गयी थी. इसमें पढ़ कर हजारों बच्चे देश के विभिन्न क्षेत्रों में विकास की इबारत लिखने का काम कर रहे हैं.
Advertisement
बच्चों को शिक्षा देने में सहयोगी बने अभिभावक : बीडीओ
फोटो संख्या : 2 व 3उच्च विद्यालय शिवाजीनगर ने मनाया 68 वां स्थापना दिवसमेडल देकर पुरस्कृत किये गये छात्र-छात्राएंप्रतिनिधि, शिवाजीनगरप्लस टू उच्च विद्यालय शिवाजीनगर ने शुक्रवार को अपना 68 वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बीडीओ संजीव कुमार ने कहा कि शिक्षा प्रत्येक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement