फोटो फारवार्ड :::::::::शाहपुर पटोरी . बिजली की समस्याओं को ले उपभोक्ताओं ने बुधवार को पटोरी-मोहीउद्दीननगर एवं पटोरी-मोहनपुर पथ को बलहा चौक के समीप जाम कर दिया. इससे उक्त मार्ग पर लगभग तीन घंटे तक सड़क यातायात बाधित रहा. उपभोक्ताओं की मांग थी कि अरविन्द चौक से मिल्किया पोखर तक विद्युत तार व पोल लगे तीन वर्ष से अधिक हो गये, किंतु वहां अभी तक बिजली नहीं दी गयी. लोगों की मांग थी कि जले हुए ट्रांसफॉर्मर को शीघ्र बदला जाये. बलहा टोले तथा उसके समीपवर्ती बहादुरपुर पटोरी पंचायत के वार्ड संख्या 13, 14, 15 एवं 16 में विद्युत आपूर्ति शीध्र की जाय. लोगों का कहना था कि वार्ड संख्या 16 में विद्युत पोल और तार तक नहीं लगाया गया जबकि वार्ड 15 में अधूरा कार्य करके छोड़ दिया गया. वार्ड 13 एवं 14 में अब तक पोल और तार लगने के बावजूद अबतक बिजली की आपूर्ति नहीं की गयी है. बाद में एसडीओ अनिल कुमार, सीओ प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष मदन प्रसाद, दारोगा निर्मल सिंह पुलिस व सैप बल के साथ जामस्थल पर पहुंचे. एसडीओ व सीओ से हुई वार्ता के बाद उपभोक्ताओं ने सड़क जाम समाप्त कर दिया. मौके पर पंसस प्रणिता राय, रामउपेक राय एवं बड़ी संख्या में उपभोक्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिजली के लिए सड़क जाम
फोटो फारवार्ड :::::::::शाहपुर पटोरी . बिजली की समस्याओं को ले उपभोक्ताओं ने बुधवार को पटोरी-मोहीउद्दीननगर एवं पटोरी-मोहनपुर पथ को बलहा चौक के समीप जाम कर दिया. इससे उक्त मार्ग पर लगभग तीन घंटे तक सड़क यातायात बाधित रहा. उपभोक्ताओं की मांग थी कि अरविन्द चौक से मिल्किया पोखर तक विद्युत तार व पोल लगे तीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement