17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 छात्रों के बीच बंटी योजना की राशि

फोटो संख्या : 8राशि मिलते ही खिले छात्र व छात्राओं के चेहरेसमस्तीपुर. शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री पोशाक, बालिका पोशाक, बालिका साइकिल, बालक साइकिल योजना से जुड़ी राशि वितरण कार्य का शुभारंभ सोमवार से मोडेल उच्च विद्यालय परिसर में विधिवत किया गया. वितरण कार्य समारोह को संबोधित करते हुए पार्षद त्रिभुवन साह ने कहा […]

फोटो संख्या : 8राशि मिलते ही खिले छात्र व छात्राओं के चेहरेसमस्तीपुर. शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री पोशाक, बालिका पोशाक, बालिका साइकिल, बालक साइकिल योजना से जुड़ी राशि वितरण कार्य का शुभारंभ सोमवार से मोडेल उच्च विद्यालय परिसर में विधिवत किया गया. वितरण कार्य समारोह को संबोधित करते हुए पार्षद त्रिभुवन साह ने कहा कि विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता बनी रहे इसके लिए हर स्तर पर प्रयास जारी है. इसी कड़ी में दूर-दराज से आने वाले छात्रों को सरकार ने साइकिल योजना के माध्यम से प्रोत्साहित करने का काम किया है. ताकि विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बनी रहे. वहीं प्रभारी एचएम पदमाकर कुमार सिंह ने कहा कि विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में 75 फीसदी उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्रों के बीच विभिन्न योजनाओं की राशि का वितरण होना है. सोमवार को 80 छात्र-छात्राओं के बीच 2 लाख रुपये का चेक वार्ड पार्षद ने वितरण किया. एससी,एसटी छात्राओं व सामान्य वर्ग के छात्रों के बीच राशि का वितरण पहले दिन किया गया. प्रभारी एचएम ने बताया कि लगभग 301 छात्रों के बीच राशि का वितरण किया जाना है. मौके पर वीणा झा, मनीष कुमार, प्रभात कुमार, विजय कुमार दास, प्रेम शंकर कुमार, अवकाश प्राप्त शिक्षक राम लखन ठाकुर, जनक लाल झा सहित दर्जनों शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें