रोसड़ा. थाना क्षेत्र के चकमुहली गांव में भूमि विवाद में हुई हिंसक झड़प में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़ अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया़ घायलों में बखरी हसनपुर निवासी पूर्व मुखिया चलित्तर साह एवं इनके पुत्र फूलचन्द्र साह शामिल हैं़ इस संबंध में पूर्व मुखिया श्री साह के बयान पर चकमहुली गांव के छह लोगों को आरोपित किया गया है़ आरोपितों में नन्दलाल शर्मा, गोनर शर्मा, रामविनय शर्मा, सीताराम शर्मा, हीरा शर्मा एवं अशोक शर्मा हैं़ पूर्व मुखिया ने बयान में कहा कि जमीन पर अवैध कब्जा करने आये आरोपितों ने विरोध किये जाने पर पिता पुत्र को पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया़ भूमि विवाद में हुए इस हिंसक झड़प में दूसरे गुट के भी कई लोग घायल हुए हैं जिनका उपचार विभिन्न निजी क्लिनिक में कराया गया़ पुनि सह थानायक्ष नरेश पासवान ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया व तीन लोगों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ प्रारंभ कर दी है़ दोनों गुटों की ओर से पुलिस को आवेदन दिये जाने की जानकारी मिली है़
BREAKING NEWS
Advertisement
भूमि विवाद में पूर्व मुखिया घायल
रोसड़ा. थाना क्षेत्र के चकमुहली गांव में भूमि विवाद में हुई हिंसक झड़प में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़ अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया़ घायलों में बखरी हसनपुर निवासी पूर्व मुखिया चलित्तर साह एवं इनके पुत्र फूलचन्द्र साह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement