17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी : विभूतिपुर में 44 पदों के लिए होगी बहाली

समस्तीपुर. विभूतिपुर प्रखंड में सेविका के 4 व सहायिका के 40 पद हैं. इसमें सेविका के लिए बेलसंडी तारा केंद्र संख्या 31, मुस्तफापुर केंद्र संख्या 72, विभूतिपुर पुरब केंद्र संख्या 90 व नरहन केंद्र संख्या 131 शामिल हैं. जहां सेविका की बहाली की जानी है. जबकि सहायिका के लिए केराई गांव के कें द्र संख्या […]

समस्तीपुर. विभूतिपुर प्रखंड में सेविका के 4 व सहायिका के 40 पद हैं. इसमें सेविका के लिए बेलसंडी तारा केंद्र संख्या 31, मुस्तफापुर केंद्र संख्या 72, विभूतिपुर पुरब केंद्र संख्या 90 व नरहन केंद्र संख्या 131 शामिल हैं. जहां सेविका की बहाली की जानी है. जबकि सहायिका के लिए केराई गांव के कें द्र संख्या 4, चकहबीब केंद्र 7 व 9, महेशी केंद्र 17, भरपुर पटपारा कें द्र संख्या 21, 22, 23 व 26, वाजिदपुर बम्बैया केंद्र 27 व 32, बेलसंडी तारा केंद्र संख्या 34, सिंघिया बुजुर्ग दक्षिणी के कें द्र संख्या 43, आलमपुर कोदरिया केंद्र संख्या 49, चोरा टभका केंद्र संख्या 64 व 94, महमदपुर सकरा केंद्र 67 व 71, मुस्तफापुर केंद्र संख्या 72, खास टभका दक्षिणी केंद्र संख्या 80 व 84, उत्तर के केंद्र संख्या 85, विभूतिपुर पुरब केंद्र संख्या 89, 91 शामिल हैं. इसी तरह विभूतिपुर उत्तर केंद्र संख्या 97, 98, भूसवार केंद्र 108, 109, महथी उत्तर केंद्र 112, महथी दक्षिण केंद्र 118, नरहन केंद्र 130, 131, 132, गंगौली मंदा केंद्र 140, 142, पतैलिया केंद्र 152, 154, 155, 157 व इशारी कर्ररख केंद्र 158 व 163 शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें