22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीपीएम का 12 वां सम्मेलन संपन्न

विभूतिपुर. सीपीएम पार्टी के नरहन शाखा का 12वां सम्मेलन परमेश्वर राय के आवास पर संपन्न हुआ. अध्यक्षता श्रीनंदन मिश्र ने की. लोकल सचिव अजय कुमार के पर्यवेक्षण में सम्मेलन संपन्न हुआ. इससे पूर्व जिला सचिव राम करण सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि दी गयी. इसमें सर्वसम्मति से अनिल कुमार राय को शाखा सचिव चुना गया. […]

विभूतिपुर. सीपीएम पार्टी के नरहन शाखा का 12वां सम्मेलन परमेश्वर राय के आवास पर संपन्न हुआ. अध्यक्षता श्रीनंदन मिश्र ने की. लोकल सचिव अजय कुमार के पर्यवेक्षण में सम्मेलन संपन्न हुआ. इससे पूर्व जिला सचिव राम करण सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि दी गयी. इसमें सर्वसम्मति से अनिल कुमार राय को शाखा सचिव चुना गया. साथ ही 13 सदस्यीय क मेटी का भी गठन किया गया. मौके पर सतीश ठाकुर, सूर्यनारायण राय, नंदन मिश्र, रामाशीष ठाकुर, वीर बहादुर राय आदि मौजूद थे. दूसरी ओर वाजितपुर बम्बैया में भी शाखा सम्मेलन शंभू सहनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इसमें शिवनाथ चौधरी शाखा सचिव चुने गये. पर्यवेक्षण सिया प्रसाद यादव ने किया. साथ ही 7 सदस्यीय कमेटी का भी गठन हुआ. यूनियन की बैठक संपन्नविभूतिपुर : प्रखंड एमडीएम वर्क्स यूनियन की बैठक प्रखंड कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय में संपन्न हुई. अध्यक्षता राजाराम महतो ने की. इसमें अपनी मांगों को लेकर विचार किया गया. विदित हो कि एक हजार रुपये मासिक पर नियोजित रसोइयों को विगत 10 माह से मानदेय नहीं दिया गया है. मौके पर वीणा देवी, रेणु देवी, सुनील कुमार, नीलम देवी, चंद्रकला देवी, संगीता देवी, मीना देवी, मंजू देवी, राज कुमारी देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें