28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत के बाद आंगनबाड़ी सेविकाओं ने जाम की सड़क

फोटो फारवार्ड :::::::::शाहपुर पटोरी. चंदन चौक के समीप आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने सेविका खुशबू की मौत के बाद मंगलवार को सड़क जाम कर दिया. इसके कारण लगभग तीन घंटे तक पटोरी-समस्तीपुर व पटोरी-मोहीउद्दीननगर पथ पर आवागमन अवरुद्ध रहा. ज्ञात हो कि सोमवार की देर शाम बोलेरो से कुचलने के कारण आंगनबाड़ी सेविका खुशबू की मौत हो […]

फोटो फारवार्ड :::::::::शाहपुर पटोरी. चंदन चौक के समीप आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने सेविका खुशबू की मौत के बाद मंगलवार को सड़क जाम कर दिया. इसके कारण लगभग तीन घंटे तक पटोरी-समस्तीपुर व पटोरी-मोहीउद्दीननगर पथ पर आवागमन अवरुद्ध रहा. ज्ञात हो कि सोमवार की देर शाम बोलेरो से कुचलने के कारण आंगनबाड़ी सेविका खुशबू की मौत हो गयी थी. जाम कर रही सेविका-सहायिकाओं ने अनियंत्रित चालक की गिरफ्तारी करने, मृतका के आश्रित को 10 लाख रुपये मुआवजा देने व किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रही थी. जाम स्थल पर आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. बाद में जाम स्थल पर ही मृत सेविका की लाश लाकर श्रद्घांजलि दी. घटना की सूचना पर एसडीओ अनिल कुमार, बीडीओ नवकंज कुमार, सीडीपीओ रेखा, एसआइ आरपी राम, अरविंद कुमार, जीपीएस राज कुमार सिंह, जिला केसरी विशेश्वर ठाकुर, रामार्चा प्रसाद राय, विजयकांत राय, रामभवन चौधरी, रामसागर साह, मनोज कुमार सिंह आदि वहां पहुंचे. एसडीओ ने आश्वासन दिया कि मुआवजे एवं बीमा राशि के लिए संबंधित विभाग से पत्राचार किया जायेगा. ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए निर्देश जारी किये जायेंगे. प्रखंड प्रशासन द्वारा मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की राशि का चेक दिया गया तब जाकर सड़क जाम समाप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें