समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर सोमवार की देर रात को दिल्ली चुनाव कराने जा रही बीएमपी टीम के जवान की सामान चोरी कर ली गयी. बीएमपी की पूरी टीम व प्रहरी के रहने बाद भी उचक्कों ने जवान का सामान वहां से उड़ा दिया. मंगलवार की देर सुबह मिथिला एक्सप्रेस से पूसा स्टेशन पर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने उक्त चोरी किये गये सामान को बरामद किया.
इस बावत थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पेटी को बरामद कर घटना की जांच की जा रही है. बताते चलें कि बीएमपी की टीम दिल्ली चुनाव कराने जा रही थी. यह टीम प्लेटफार्म संख्या सात पर ट्रेन के इंतजार में बैठी हुयी थी.
इस बीच ही घटना को चोरों ने अंजाम दे दिया. पुलिस भी भारी सुरक्षा के बीच इस घटना को होने से स्तब्ध है. बीएमपी की ओेर से समानों की सुरक्षा के लिये प्रहरी की तैनाती रहती है. जो सभी जवानों के समान पर नजर रखती है.हालांकि घटना की जांच के बाद ही मामला साफ हो पायेगा.