17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रायपुर बुजुर्ग में महिला की गला दबाकर हत्या, दर्ज हुई प्राथमिकी

मृतका के पुत्र ने थाना में आवेदन देकर संजय राय सहित आधा दर्जन लोगों को किया नामजद सरायरंजन : थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग पंचायत के जान मोहम्मदपुर गांव में रंगदारी व टेंपो छीनने को लेकर महिला के साथ मारपीट व गला दबाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस […]

मृतका के पुत्र ने थाना में आवेदन देकर संजय राय सहित आधा दर्जन लोगों को किया नामजद

सरायरंजन : थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग पंचायत के जान मोहम्मदपुर गांव में रंगदारी व टेंपो छीनने को लेकर महिला के साथ मारपीट व गला दबाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी सुरेंद्र दास की पत्नी लीला देवी (58) के रूप में की गई है.
घटना के बाबत परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र दास का पुत्र उदय कुमार टेंपो चलाता है. इसी दौरान शुक्रवार की शाम में भी उदय कुमार वरुणा पुल के निकट ऑटो खड़ा किए हुए था. इसी बीच गांव के ही संजय राय अपने अन्य साथी के साथ उसके पास पहुंचा. पहुंचने के बाद संजय राय ऑटो चालक को ऑटो से घर पहुंचाने की बात कही थी. ऑटो चालक मना करते हुए ऑटो रिजर्व होने की बात कही.
उसके बाद संजय राय जबरन उसका ऑटो छीनकर चालू कर ऑटो को अपने घर लेकर चला गया. कुछ देर बाद आरोपित पक्ष के लोगों ने सुरेंद्र दास के घर पर आधा दर्जन की संख्या में पहुंचकर गाली-गलौज शुरू कर दिया. इसका विरोध करने पर आरोपी पक्ष के लोगों ने पीड़ित के साथ मारपीट शुरू कर दिया. इसी बीच आरोपी पक्ष के लोगों ने सुरेंद्र राय की पत्नी के साथ मारपीट करते हुए गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
परिजनों का यह भी कहना है कि एक सप्ताह पहले किसी काम से चार लाख की जमीन बेची गई थी. उसके बाद से संजय राय व अन्य लोग एक लाख रुपये की रंगदारी देने की मांग कर रहा था, नहीं दिए जाने पर जान मारने की धमकी दी थी. इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची सरायरंजन पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है.
वहीं, मृतका के पुत्र उदय कुमार द्वारा थाना में आवेदन देकर संजय राय सहित आधा दर्जन लोगों को नामजद आरोपित किया गया है. वहीं थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि इसमें उमेश राय को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें