7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब थमेगा हत्याओं का यह सिलसिला?

पारिवारिक बंटवारे को लेकर कर्पूरीग्राम के एक परिवार के बीच चल रहा खूनी खेल दो वर्ष पूर्व चंदन के भाई गब्बर सिंह की भी गोली मार कर की गयी थी हत्या समस्तीपुर : पारिवारिक बंटवारे को लेकर कर्पूरीग्राम के अगेंद्र नारायण सिंह के परिवार में भाई व भतीजों के बीच शुरू हुआ खूनी खेल थमने […]

पारिवारिक बंटवारे को लेकर कर्पूरीग्राम के एक परिवार के बीच चल रहा खूनी खेल

दो वर्ष पूर्व चंदन के भाई गब्बर सिंह की भी गोली मार कर की गयी थी हत्या
समस्तीपुर : पारिवारिक बंटवारे को लेकर कर्पूरीग्राम के अगेंद्र नारायण सिंह के परिवार में भाई व भतीजों के बीच शुरू हुआ खूनी खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अगेंद्र नारायण सिंह की बूढ़ी हड्डियां अब जवाब दे चुकी है. उनकी हड्डियों में अब इतनी ताकत नहीं बची है कि वे अपने पुत्रों की लाशों को सही से कंधा दे सके.
चार पुत्रों क्रमश: उदय शंकर सिंह, अजय शंकर सिंह, अभय शंकर सिंह एवं उमाशंकर सिंह में तीन पुत्रों के शवों को कंधा दे-देकर इनकी बूढ़ी हड्डियों के साथ-साथ सब्र की भी इन्तहां हो चुकी है. सोमवार को बीएसएनएल कर्मी अभय शंकर सिंह उर्फ चंदन सिंह को भी मौत के घाट उतार दिया गया. इस हत्याकांड में भी अपने ही आरोपित किये गये हैं. करीब सवा दो साल पूर्व 17 जून 2017 को उमाशंकर सिंह उर्फ गब्बर सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया गया था.
इस घटना में मृतक अभय शंकर सिंह उर्फ चंदन सिंह के साथ-साथ उसकी मां भी आरोपित की गयी थी. चंदन सिंह इस घटना में जेल भी जा चुका था. सूत्रों की माने, तो उनका बड़ा पुत्र उदय शंकर सिंह की मौत आत्महत्या से हुई थी. इसके बाद से पूरा परिवार दो खेमों में बंट चुका है. सभी एक दूसरे के खून के प्यासे हो चुके हैं.
कई बार खूनी झड़प भी हुई. जिसमें एक दूसरे को आरोपित किया गया. सूत्रों की माने, तो 15 सितंबर की रात भी अपराधियों ने मृतक चंदन सिंह को टार्गेट किया था. उनके मकान के समीप फायरिंग भी हुआ था, लेकिन इस घटना में किसी के जानमाल को नुकसान नहीं पहुंचा. इससे पूर्व मृतक के भाई अजय शंकर सिंह उर्फ लोहा सिंह के पुत्र माधव कुमार उर्फ सन्नी सिंह के घर पर फायरिंग की घटना हुई थी. जिसमें सन्नी सिंह की पत्नी के हाथ में गोली लग गयी थी. इससे पूर्व भी सन्नी सिंह पर कई बार कातिलाना हमला हो चुका है एवं कई मामलों में वह आरोपित भी है.
पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के शरीर में मिली गोली: चिकित्सकों का मेडिकल बोर्ड ने चंदन सिंह के शव का पोस्टमार्टम किया था. बताया जाता है कि पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सकों को उसके शरीर से पिस्टल की गोली मिली है. जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है़ बताया जाता है कि अपराधियों ने चंदन को दो गोली मारी थी. एक गोली उसके पजरे में लगी थी जबकि दूसरी गोली पांव में लगी थी. कायास लगाया जा रहा है कि पांव में लगी गोली आरपार हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें