रेलवे कॉलोनी से इंद्रालय होते हुए निकाली गयी प्रभातफेरी
समस्तीपुर : स्वच्छता व बैन प्लास्टिक मुहिम का संदेश देते हुए सोमवार को समस्तीपुर रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा का आगाज किया गया. मंडल रेल कार्यालय परिसर में सुबह सबेरे प्रभातफेरी निकाली गयी. जिसे हरी झंडी दिखाकर मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने रवाना किया. मुख्य प्रांगण में अधिकारियों को शपथ दिलाते हुए डीआरएम ने कहा कि कर्मी अपने घर के अलावा आसपास के क्षेत्र को भी स्वच्छ व साफ-सुथरा रखें.
आसपास के लोगों को भी स्वच्छता का संदेश दें. वर्ष 2019 में स्वच्छता पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक कचरों का संग्रहण व निष्पादन करना है. इस अवसर पर सीनियर डीपीओ ओमप्रकाश सिंह, सीनियर डीसीएम विरेंद्र कुमार, सीनियर डीएमइ यांत्रिक दिलीप कुमार, अनिल प्रकाश, आरआर झा, अभिषेक कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद, विनोद कुमार गुप्ता, आशुतोष झा, एमके शुक्ला आदि उपस्थित थे. रेल मंडल की ओर से 2 अक्टूबर तक यह पखवाड़ा चलाया जायेगा. पहले दिन स्काउट व गाइड की ओर से प्रभात फेरी निकाली गयी.
समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा व जयनगर स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इसमें खुले में शौच करने से होने वाले बीमारी व नुकसान के संदर्भ में लोगों को जानकारी दी गयी. मंथन सभागार में अधिकारियों के लिये कार्यशाला का भी आयोजन किया गया.