शिवाजीनगर :ओपी थाना क्षेत्र के सीमांचल स्थित श्रीपुर पिपरौलिया और मोडगाह के बीच गुजरने वाली नासी में जलकुंभी के बीच मंगलवार को एक युवक का शव उतराता मिला़ शव सड़ा गला हुआ है़ शिवाजीनगर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है,वंही शव की पहचान हसनपुर थाना छेत्र के सिरसिया मर्रा गांव के मो अब्दुल के 40 वर्षीय पुत्र मो़ सहजाद के रूप में हुई है.
श्रीपुर गांव के लोगों ने बताया कि मंगलबार की दोपहर गांव के कुछ लोग घास लाने के लिए गए हुए थे ,जंहा उक्त नासी किनारे जलकुम्भी के बीच जमीन के बल पानी मे तैरता हुआ युबक का शव देखा, जिसके बाद गांव में बात फैलते ही शव को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी,इधर नासी में शव होने की जानकारी लोगो ने पंचायत के सरपंच को दी, सरपंच द्वारा ओपी पुलिस को जानकारी दी गयी़ ग्रामीण हत्या कर शव को नासी में फेंक देने की आशंका ब्यक्त कर रहे हैं.
लोगों ने बताया कि युबक पास के बहेरी थाना क्षेत्र के मोडगाह गांव अपने ससुराल हमेशा आता जाता रहता था़ वंही पिछले चार दिनों से ससुराल से युबक के गायब होने की चर्चा हो रही थी़ , इधर ओपी प्रभारी कृष्ण कांत मंडल ने बताया सूचना मिलते ही मृतक युबक का शव कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है, वंही ससुराल पक्ष एवं उसके परिबार के लोगो को सूचना दे दी गयी़ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी़