खुद ही फायर बॉल बुझायेगी आग
Advertisement
समस्तीपुर मंडल से गुजरनेवाली ट्रेनों के पावर कार में लगेंगे फायर बॉल
खुद ही फायर बॉल बुझायेगी आग हर पावर कार वैन में लगेंगे चार फायर बॉल अग्निशमक समस्तीपुर : रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के पावरकार को और सुरक्षित बनाया जायेगा. इसे आग लगने की घटना से शत-प्रतिशत सुरक्षित बनाने के लिये फायर बॉल लगाया जायेगा. रेल मंडल ने वैशाली एक्सप्रेस सहित सभी मेल व […]
हर पावर कार वैन में लगेंगे चार फायर बॉल अग्निशमक
समस्तीपुर : रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के पावरकार को और सुरक्षित बनाया जायेगा. इसे आग लगने की घटना से शत-प्रतिशत सुरक्षित बनाने के लिये फायर बॉल लगाया जायेगा. रेल मंडल ने वैशाली एक्सप्रेस सहित सभी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में इस फायर बॉल को लगाने की मंजूरी दे दी है. हरेक पावर ब्रेक भान में चार ऐसे फायर बॉल लगाये जायेंगे.
जल्द ही इस सिस्टम को लगाने के लिये निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. डीएमई यांत्रिक अमिताभ राय व इएनएचएम राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इससे आग पर बेहतर ढंग से काबू पाया जा सकेगा. फायर बॉल को पावर ब्रेक भान के संवेदनशील जगहों पर लगाया जायेगा.
ऐसे जगहों को चिह्नित किया गया है. अगर पावर ब्रेक भान में शॉट सर्किट या अन्य कारणों से आग लगने की घटना घटित होती है तो आग की गर्माहट से खुद ही फट जायेंगे. इसके लिये इन फायर बॉल में पहले से अग्निरोधक गैस भरी होगी जो फट जायेगी और आग को बुझा देगी. इससे आग को आगे बढने से रोके जा सकने में कामयाबी मिलेगी वह आग कोच की ओर नहीं बढेंगे.
बताते चलें कि यह फायर बॉल वजन में काफी हल्की होती है. इनका वजन करीब 3 पाउंड के आसपास होता है. खास बात यह होती है कि यह काफी चमकीला होता है. वहीं आग लगने की स्थिति में यह 3 से 5 सेकेंड में सक्रिय हो जाता है जिससे समय रहते आग पर काबू पाया जा सकता है. बता दें कि ब्रेकवैन के माध्यम से ही कोच में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की जाती है. हर ट्रेन में दो ब्रेकवैन लगाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement