चार ग्रिड व 28 पावर सब स्टेशन से होती है बिजली आपूर्ति
Advertisement
इलेक्ट्रिक तार के गर्म होकर गिरने से पहले कैमरा ग्रिड को दे देगा जानकारी
चार ग्रिड व 28 पावर सब स्टेशन से होती है बिजली आपूर्ति समस्तीपुर : ब्रेक डाउन के कारण बिजली गुल की समस्या से निजात दिलाने की पहल विद्युत कंपनी ने शुरु कर दी है. बिजली फाल्ट लगने के बाद भी अब ज्यादा देर तक तक आपूर्ति बाधित नहीं रहेगी. फाल्ट को तुरंत खोज निकालने के […]
समस्तीपुर : ब्रेक डाउन के कारण बिजली गुल की समस्या से निजात दिलाने की पहल विद्युत कंपनी ने शुरु कर दी है. बिजली फाल्ट लगने के बाद भी अब ज्यादा देर तक तक आपूर्ति बाधित नहीं रहेगी.
फाल्ट को तुरंत खोज निकालने के लिए अब बिजली कंपनी थर्मोविजन कैमरे का इस्तेमाल करेगी. सप्लाई लाइन में खराबी आने से पहले ही इस कैमरे से लगने वाले फाल्ट का भी पता चल जाएगा. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन सभी ग्रिड व फीडरों में यह उपकरण लगाने की तैयारी में जुट गया है.
उम्मीद जतायी जा रही है कि अगले महीने से यह उपकरण लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी. इससे सप्लाई लाइन पर चौबीस घंटे नजर रखी जाएगी. इससे बिजली फाल्ट लगने के बाद व तार गिरने से पहले इसकी सूचना ग्रिड के ऑपरेटर को मिल जाएगी. सूचना मिलने के बाद पावर ग्रिड के ऑपरेटर इसकी जानकारी संबंधित अधिकारी को देकर फीडर की खराबी तुरंत दुरूस्त करा लेंगे.
ज्ञात हो कि फीडरों में कभी माइनर फाल्ट खोजने में 12 से 18 घंटे तक लग जाते हैं. बिजली कंपनी निर्बाध बिजली देने के लिए थर्मोविजन कैमरे के अलावे सिगनेचर व एलेनाइजर मशीन भी लगाएगी. इन मशीनों की मदद से फाल्ट का आसानी से पता लग जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement