22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार दिवस पर बच्चों ने याद किया 107 की आकृति में बिहार के 107 वर्ष की गौरवगाथा

बिहार दिवस पर स्कूलों में हुए कई कार्यक्रम समस्तीपुर : बीईपी के राज्य परियोजना निदेशक व डीएम के संयुक्त निर्देश पर जारी पत्र के अनुसार जिले के सरकारी विद्यालयों में शुक्रवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. हालांकि होली पर्व को लेकर शुक्रवार को भी बच्चों की संख्या काफी कम दिखी विद्यालयों में,लेकिन आदेश […]

बिहार दिवस पर स्कूलों में हुए कई कार्यक्रम

समस्तीपुर : बीईपी के राज्य परियोजना निदेशक व डीएम के संयुक्त निर्देश पर जारी पत्र के अनुसार जिले के सरकारी विद्यालयों में शुक्रवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. हालांकि होली पर्व को लेकर शुक्रवार को भी बच्चों की संख्या काफी कम दिखी विद्यालयों में,लेकिन आदेश के अनुसार बिहार दिवस का आयोजन किया गया.

उम विद्यालय लगुनियां सूर्यकंठ के छात्र-छात्राओं ने चेतना सत्र के दौरान 107 की आकृति में बिहार के 107 वर्ष की गौरव गाथा को याद किया. बच्चों के द्वारा ‘मेरे भारत के कंठहार, तुझको शत शत वंदन बिहार’ की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया.

इसके बाद प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन कर बच्चों ने बिहार दिवस तथा मतदाता जागरूकता के प्रति ग्रामीणों को सजग किया. वही विश्व जल दिवस के अवसर पर भी जल की महत्ता एवं जल संरक्षण पर चर्चा की. मौके पर शिक्षक सत्येंद्र प्रसाद, टीएस पांडे, जयप्रकाश पाल के अलावा शिक्षिका उषा कुमारी, संगीता कुमारी, पूनम एवं फरहत मौजूद थीं.

इधर मध्य विद्यालय सिंघिया खुर्द में भी बिहार दिवस का आयोजन किया गया. चेतना सत्र के दौरान एचएम देवेंद्र प्रसाद चौधरी ने मताधिकार के प्रयोग से संबंधित जानकारी बच्चों को प्रदान किया. इस क्रम में निबंध,क्विज व चित्रकला में अव्वल आए छात्रों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर मो. शमसी,अजय कुमार सिंह,राकेश कुमार,राम प्रवेश राय,अशोक कुमार,रंजू,कुमार माला,सुनीता सेराफीन सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें