समस्तीपुर : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एक गांव में बाथरूम में नहा रही एक युवती का अश्लील वीडियो बना कर यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित युवती ने इस घटना को लेकर महिला थाने में एक प्राथिमकी दर्ज करायी है. इसमें मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवा गोपाल के मो. साबीर के पुत्र फलक नाज उर्फ राजू पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. साथ ही साथ आरोपित के माता-पिता व भाई-बहन पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
घटना को लेकर पीड़ित युवती ने अपने आवेदन में कहा है कि वह आठ महीने पूर्व अपने ननिहाल गयी थी. जहां आरोपित से उसकी मुलाकात हुई थी. आरोपित का उसके नाना के यहां आना-जाना था़ एक दिन जब वह बाथरूम में नहा रही थी. उसीसमय आरोपित ने उसका अश्लील वीडियो तैयार कर लिया. इसके बाद आरोपित ने उससे पहले शादी करने को कहा. इसके बाद वह शारीरिक संबंध बनाने का दबाव देना शुरू किया. संबंध नहीं बनाने पर उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उसक साथ ननिहाल में ही एक दिन शारीरिक संबंध बना लिया. जिसका एक बार फिर से आरोपित ने वीडियो तैयार कर लिया. इस घटना के बाद वह अपने गांव लौट आयी. इसके बाद आरोपित ने कोर्ट मैरेज करने का झांसा देकर उसे समस्तीपुर बुलाया. पीड़िता के अनुसार समस्तीपुर स्टेशन चौक पर स्थित राधे-राधे होटल में लेकर जाकर एक बार फिर आरोपित ने उसक साथ शारीरिक संबंध बनाया और कोर्ट का काम दूसरे दिन हो पायेगा, कह कर उसे घर भेज दिया़ बाद में पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने जब आरोपित के परिवार से मिलकर शादी कराने का प्रयास किया, तो वे लोग तैयार नहीं हुए. इतना ही नहीं उसके घर पर जाने पर आरोपितों ने उसे मारपीट कर भगा दिया़ महिला थानाध्यक्ष नीलिमा कुमारी ने घटना को लेकर बताया है कि युवती कि लिखित शिकायत पर प्राथिमकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गयी है.