बुधवार को अधिसूचना व गुरुवार से होगा नामांकन
Advertisement
पंचायत उपचुनाव : कल्याणपुर में सबसे अधिक 19 पदों के लिए होगा मतदान
बुधवार को अधिसूचना व गुरुवार से होगा नामांकन बूथ गठन के साथ ही प्रशिक्षण व नामांकन की तैयारी पूरी समस्तीपुर : पंचायत उप चुनाव के लिये पंचायती राज विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके लिये प्रखंडों में ही उम्मीदवारों के लिये नामांकन की व्यवस्था की गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी को ही […]
बूथ गठन के साथ ही प्रशिक्षण व नामांकन की तैयारी पूरी
समस्तीपुर : पंचायत उप चुनाव के लिये पंचायती राज विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके लिये प्रखंडों में ही उम्मीदवारों के लिये नामांकन की व्यवस्था की गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी को ही चुनाव का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. बूथ गठन का काम भी अंतिम चरण में चल रहा है. पंचायत उप चुनाव के लिये बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. गुरुवार से नामांकन होगा. इस बार के उपचुनाव में सर्वाधिक खाली पदों के लिये कल्याणपुर में मतदान कराये जायेंगे. यहां ग्राम कचहरी पंच के लिये 14, ग्राम पंचायत सदस्य के लिये 4 व सरपंच के 1 पद के लिये चुनाव होंगे. मुखिया के दो खाली पदों के लिये भी वोट डालें जायेंगे.
इसमें सरायरंजन व वारिसनगर में मुखिया के रिक्त पद पर चुनाव होंगे. सबसे कम मात्र 1 ग्राम पंचायत सदस्य के लिये विद्यापतिनगर में चुनाव होंगे. इसमें रिक्त पदों में समस्तीपुर में ग्राम कचहरी पंच के 4, मोरवा में पंच के 5, पंसस के 1, सरायरंजन में पंच के 9, ग्राम पंचायत सदस्य के 1, पंसस के 1 व मुखिया के 1 पद के लिये चुनाव होंगे. इसी तरह ताजपुर में पंच के 2, पूसा में जीपीएस के 1, वारिसनगर में पंच के 3 मुखिया के 1, खानपुर में पंच के 1, जीपीएस के 2, उजियारपुर में पंच के 4, जीपीएस के 2, पंस के 1, पटोरी में पंच के 6, मोहनपुर में पंच के 11, ग्राम पंचायत सदस्य के 1, मोहिउद्दीनगर में पंच के 3, जीपीएस के 1, रोसड़ा में पंच के 1, सिंघिया में 1, बिथान में जीपीएस के 2, शिवाजीनगर में पंच के 2, जीपीएस के 1 व विभूतिपुर में पंच के 2, पंस व जीपीएस के एक पद के लिये चुनाव होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement