28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्हाट्सएप व ईमेल से दर्ज होंगे जीआरपी में मामले

ऑनलाइन होने से यात्रियों की बढ़ेंगी सुविधाएं जीआरपी ने जारी किया इमेल आइडी व वाट्सएप नंबर समस्तीपुर : रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को हाइटेक करने की तैयारी में जुट गया है. इस कड़ी में यात्रियों के साथ किसी तरह की दुर्घटना घटित होती है तो अब वह ऑनलाइन भी अपने मामले को जीआरपी के पास दर्ज […]

ऑनलाइन होने से यात्रियों की बढ़ेंगी सुविधाएं

जीआरपी ने जारी किया इमेल आइडी व वाट्सएप नंबर
समस्तीपुर : रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को हाइटेक करने की तैयारी में जुट गया है. इस कड़ी में यात्रियों के साथ किसी तरह की दुर्घटना घटित होती है तो अब वह ऑनलाइन भी अपने मामले को जीआरपी के पास दर्ज करा सकेंगे. किसी तरह के मामले हो अब उन्हें जीआरपी के थाने के चक्कर नहीं लगाने होंगे. जीआरपी ने इन मामलों को दर्ज करने को लेकर वाट्सएप व ई मेल का माध्यम चुना है. लोग कंप्यूटर व एंड्राइड मोबाइल के सहारे अपने साथ हुयी किसी तरह की अनहोनी की जानकारी जीआरपी को दें सकेंगे. जीआरपी पुलिस ने इसके लिये वाट्सएप व ई मेल आइडी नंबर भी जारी कर दिया है. जीआरपी थानाध्यक्ष शशि कपूर ने बताया कि
इससे आम लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी. उनकी समस्या का हल निकल सकेगा. बताते चलें कि इस सुविधा से जीआरपी पुलिस को भी कागजातों से राहत मिलेगी. तेजी से कांडों का निष्पादन हो सकेगा तो ऐसे मामले जो लोग दर्ज कराने से हिचकते हैं. उनसे भी जीआरपी अवगत होकर ऐसे मामलों पर कार्रवाई करने में सक्षम हो सकेगी. बताते चलें कि रेल सुरक्षा की दृष्टि से यह काफी अहम माना जा रहा है.
वाट्सएप नंबर 8544428407 8544428408
ईमेल आइडी
policehelpline.bih@gov.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें