अरेराज : केस अनुसंधान में गयी संग्रामपुर पुलिस पर शुक्रवार को हमला किया गया. इसमें एक दारोगा व एक सैप जवान जख्मी हो गये. विदित हो कि संग्रामपुर थाना पुलिस पर चौथा हमला हुआ है. यहां बता दें कि पूर्व में मधुबनी गांव में दो बार व जलहा गांव की दूसरी घटना है. पूर्व में मधुबनी गांव में पुलिस पर हमला हुआ था, जिसमें थानाध्यक्ष का कान काटने के साथ दो दिनों तक बंधक बनाया गया था. उस वक्त डीएम व एसपी के पहल पर थानाध्यक्ष को मुक्त कराया गया था.
वही वर्ष 17 में मधुबनी गांव में ही अतिक्रमण हटाने गयी थाना पुलिस पर हमला हुआ था, जिसमें दारोगा कृष्णा राम सहित सुरक्षा बल जख्मी हुए थे. साथ ही सीओ सहित थाना पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त किया गया था. वही लगभग पांच वर्ष पूर्व जलहा गांव में टावर के विवाद में पहुंचे तत्कालीन पुअनि दिलीप कुमार पर ग्रामीणों द्वारा हमला करते हुए केरोसिन तेल छिड़कर जलाने का प्रयास किया गया था. वही जलहा गांव में ही शुक्रवार को केस के अनुसंधान में गयी थाना पुलिस पर लाठी डंडे से हमला किया गया,
जिसमें दारोगा विपिन सिंह व सैप जवान जनार्दन सिंह आंशिक रूप से जख्मी हो गये, जिसे पीएससी संग्रामपुर में इलाज कराया गया. वही पुअनि विपिन सिंह के बयान पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का कांड दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. संग्रामपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पुअनि विपिन सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.