समस्तीपुरः समाहरणालय के पुस्तकालय कक्ष में अहले सुबह से ही जिला कंट्रोल रूम में तैनात कर्मियों का आना लगातार जारी रहा. मतदान की प्रक्रिया शुरू होते ही विधानसभावार बने कंट्रोल रूम में फोन की घंटियां लगातार बजती रही.
तैनात महिला व पुरुष कर्मी मतदाताओं, मतदान कर्मियों, पीठासीन अधिकारियों, सेक्टर दंडाधिकारियों की समस्याओं से रुबरु होते हुए वरीय अधिकारियों तक उनकी समस्याओं को पहुंचाते रहे. इधर, डीपीआरओ एसजेड हसन को कंट्रोल रुम का जिम्मा दिया गया था. उन्होंने हर समस्या को संबंधित क्षेत्र के एसडीओ, डीएसपी, सीओ व थानाध्यक्ष को बताते हुए जल्द से जल्द बूथों पर पहुंच निदान करने का निर्देश देते रहे.
इसी दौरान मो. नगर के एक बूथ से मतदाता ने दूरभाष पर गुहार लगायी कि सर, बूथ पर बहुत परेशानी हो रही है. मतदाता पर्ची मेरे पास है, लेकिन मतदाता सूची में नाम नहीं है. वहीं उजियारपुर के एक बूथ से मतदान बहिष्कार का मामला गश्ती दल के द्वारा बताया गया. वहीं तैनात कर्मी हर घंटे विधानसभावार मत का प्रतिशत जानने के लिए प्रयासरत दिखे.