मारपीट. शहर के आजाद चौक पर दो गुट भिड़े
Advertisement
तीन राउंड चली गोली
मारपीट. शहर के आजाद चौक पर दो गुट भिड़े एक हिरासत में चौक पर पूर्व में भी कई बार हो चुकी हैं घटनाएं समस्तीपुर : शहर का आजाद चौक बुधवार की दोपहर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. एक बार फिर दो गुट आपस में भिड़ गये और जमकर मारपीट हुई. इस क्रम तीन राउंड फायरिंग […]
एक हिरासत में
चौक पर पूर्व में भी कई बार हो चुकी हैं घटनाएं
समस्तीपुर : शहर का आजाद चौक बुधवार की दोपहर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. एक बार फिर दो गुट आपस में भिड़ गये और जमकर मारपीट हुई. इस क्रम तीन राउंड फायरिंग भी की गयी. हालांकि, इसमें कोई जख्मी नहीं हुआ. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का बताना है कि आजाद चौक के आसपास के कुछ युवकों का किसी बात को लेकर धर्मपुर के कुछ लड़कों के साथ विवाद हुआ था. इसको लेकर पहले रेलवे ट्रैक के समीप मारपीट हुआ. विवाद बढ़ने पर एक गुट के युवकों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. काफी देर तक एक-दूसरे को खदेड़ने का क्रम चलता रहा है.
इसी बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को देख सभी
युवक भाग निकले. इसी क्रम में पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि आजाद चौक पर बुधवार को हुई घटना कोई नयी नहीं है. पहले भी कई बार अपराधी प्रवृति के युवकों द्वारा मारपीट और फायरिंग की घटनाएं होती रही हैं. इसको लेकर नगर थाने में आधा दर्जन से अधिक
कांड भी दर्ज हैं. इसे पुलिस की निष्क्रियता कहें या ऊपरी दबाव का असर कि हर बार मामले को रफा दफा कर दिया जाता है.
आखिर आजाद चौक पर क्यों चलती है गोली
शहर के पश्चिमी छोर पर अवस्थित आजाद चौक व उसके आसपास आधा दर्जन से अधिक घटनाओं के होने के बावजूद पुलिस अबतक इस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. जिन गुटों के बीच विवाद व फायरिंग की घटना होती है उसके पीछे आखिर वजह क्या है. आसपास के लोगों की मानें तो घटना की वजह से पुलिस व स्थानीय लोग भलीभांति अवगत होने के बावजूद इस पर विराम लगाने के लिए किसी भी गुट की ओर से पहल नहीं की जा रही है. इसी तरह अगर चलता रहा तो किसी दिन बड़ी घटना होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement