उदासीनता. सरकारी पैमाने के अनुसार ठंड की रफ्तार है कम
Advertisement
साहब को सात डिग्री पारा का इंतजार, तब जलेगा अलाव
उदासीनता. सरकारी पैमाने के अनुसार ठंड की रफ्तार है कम समस्तीपुर : पारे का मिजाज गिरने से ठंड बढ़ गई है. मंगलवार को दिन का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. दिनभर ठंड का प्रकोप रहा. दिन में सर्द हवा भी चली. कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है. लोग प्रकृति के इस […]
समस्तीपुर : पारे का मिजाज गिरने से ठंड बढ़ गई है. मंगलवार को दिन का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. दिनभर ठंड का प्रकोप रहा. दिन में सर्द हवा भी चली. कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है. लोग प्रकृति के इस खेल के आगे लाचार व विवश दिख रहे हैं. प्रशासनिक स्तर पर कहीं अलाव नहीं दिख रहा है. इससे लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. लोगों का कहना है कि शहर से लेकर पंचायत तक अलाव की व्यवस्था सदर अंचल कार्यालय की ओर से नहीं की जा रही है.
सभी चौक चौराहे पर अलाव नहीं जलने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लेकिन नगर परिषद प्रशासन को अभी भी शहरी क्षेत्र के विभिन्न भागों में अलाव जलाने के लिए 7 डिग्री पारा का इंतजार है. नप के इओ देवेंद्र सुमन नियमों का हवाला देते हुए कहते है कि शहर का पारा 7 डिग्री पर पहुंचेगा तो अलाव की व्यवस्था की जाएगी.
इस संबंध में जब नप अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने भी इओ के द्वारा दिए गए बयान को सुना पल्ला झाड़ लिया. इधर प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खुलनी भी शुरू हो गयी है. शहर के किसी भी इलाकों में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. विभिन्न चौक चौराहों पर लोग ठंड की मार से बेजार हैं. शहर के ताजपुर रोड़ में पीर स्थान के निकट ठंड में ठिठुरता एक अधेड़ पड़ा हुआ था. लेकिन एक अदद कंबल भी उसे देने की कोशिश किसी ने नहीं की. इधर शहर के पंजाबी कॉलोनी निवासी राहुल कुमार ने बताया कि सरकारी पैमाने के अनुसार ठंड की रफ्तार कम है. तापमान सात डिग्री होने पर ही अलाव की व्यवस्था की जायेगी. लेकिन हालात यह है कि सभी चौक-चौराहे पर अलाव नहीं जलने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. खासकर कर्पूरी बस स्टैंड पर यात्रियों को भरी परेशानी हो रही है.लेकिन बढ़ती सर्दी को देखते हुए कक्षा आठ तक की कक्षाओं को बंद कर दिया गया है. आठ तक की कक्षाओं को छह जनवरी तक के लिए बंद किया गया है.
शहर से गांव तक नहीं दिख रहा अलाव
कर्पूरी बस स्टैंड पर यात्रियों को परेशानी
ताजपुर मोड़ पर भी लोग ठंड से बेहाल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement