10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद आभूषण दुकान में लाखों के आभूषण की चोरी

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के चकजोहरा बाजार सुपर मार्केट स्थित शुभकामना ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों ने रविवार की बीती रात भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसमें लाखों रुपये के जेबरात की चोरी की बात दुकानदार ने बतायी है़ मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है़ हालांकि, चोरों का सुराग नहीं मिला है़ […]

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के चकजोहरा बाजार सुपर मार्केट स्थित शुभकामना ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों ने रविवार की बीती रात भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसमें लाखों रुपये के जेबरात की चोरी की बात दुकानदार ने बतायी है़ मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है़ हालांकि, चोरों का सुराग नहीं मिला है़ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त किये जाने के बावजूद कुछ चोरों के फुटेज कैद होने की बात प्रतिष्ठान मालिक ने कही है.

इस भीषण की चोरी की घटना से दुकानदारों में भय का वातावरण व्याप्त हो गया है़ प्रतिष्ठान के मालिक संजय कुमार साह उर्फ बंधु साह ने जानकारी कि वह रविवार को किसी वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गया हुआ था़ सोमवार की सुबह सुपर मार्केट की देखभाल कर रहे रवींद्र पासवान व ग्रामीणों के द्वारा दुकान में चोरी होने की सूचना मिली़ तदुपरांत चोरी की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी़ संजय साह ने बताया कि मनटुन महतो की छत के सहारे चोरों ने सुपर मार्केट के पहली मंजिल के रास्ते प्रवेश किया और छत पर लगे सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया व मार्केट के अंदर लगाये गये सीएलएफ बल्ब को भी खोल कर अलग रख दिया गया था़ दुकान का शटर काटकर व खंती के सहारे कबाड़कर चोरों ने अंदर प्रवेश किया़

दुकान में रखे तिजोरी व अन्य अलमीरा को कटर की सहायता से काटकर जेबरात सहित सीसीटीवी कैमरे व डिस्क को अपने साथ ले गये़ दुकान से चोरी गयी जेबरात की कीमत प्रतिष्ठान मालिक के द्वारा खुलासा नहीं किया गया, हालांकि लोगों के बीच सरेआम चर्चा है कि बीस लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी हुई है. एसआइ कृष्णनंदन शर्मा ने जानकारी दी कि चोरी की घटना के बाबत दुकानदार द्वारा एक आवेदन दिया गया है, जिसमें चोरी हुए सामान के मूल्यों का खुलासा नहीं किया गया है़ पुलिस मामले को लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है़

सीसीटीवी कैमरे से खुलेगा राज
चोरी की भीषण घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज से काम किया है़ दुकानदार के भाई त्रिलोकी साह ने जानकारी दी कि पहली मंजिल के सहारे दुकान में प्रवेश करने से पहले नकाबपोश चोरों द्वारा मार्केट के पहली मंजिल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को काट दिया गया़ लेकिन पुलिस सूत्रों की बात मानें तो सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से चोरी की राज खुल सकती है.
पुलिस गश्ती की उठ रही है मांग
चोरी की घटना से सहमे स्थानीय दुकानदारों व लोगों का कहना है कि प्रखंड क्षेत्र की अधिसंख्यक आबादी प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी भाग में निवास करती है़ इन इलाकों में पुलिस गश्ती दल की निगरानी नहीं की जाती है़ इसके कारण चोरी सहित अन्य घटनाएं घटने की संभावनाएं बनी रहती है़ं भाजपा नेता सत्येंद्र नारायण सिंह ने चकजोहरा में भीषण चोरी की घटना को लेकर पुलिस कप्तान से नियमित पुलिस गश्ती करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें