23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटेगी हवा की रफ्तार छायेंगे हल्के बादल

समस्तीपुर : दिसंबर के पहले सप्ताह के साथ ही मौसम अपने मिजाज को बदलने लगा है. इस सप्ताह तेज रफ्तार से बहने वाली हवा की गति थोड़ी धीमी होगी. डाॅ राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा व मौसम विज्ञान कंेद्र के 9 से 13 दिसंबर के मौसम पुर्वानुमान में इस दौरान हवा की औसत रफ्तार 11 […]

समस्तीपुर : दिसंबर के पहले सप्ताह के साथ ही मौसम अपने मिजाज को बदलने लगा है. इस सप्ताह तेज रफ्तार से बहने वाली हवा की गति थोड़ी धीमी होगी. डाॅ राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा व मौसम विज्ञान कंेद्र के 9 से 13 दिसंबर के मौसम पुर्वानुमान में इस दौरान हवा की औसत रफ्तार 11 किमी प्रति घंटे से घटकर 4 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान किया गया है. इसके साथ ही इस दौरान आसमान में हल्के बादल भी छाये रहेंगे. सुबह में हल्का कुहासा छाया रहेगा.

वहीं, मौसम शुष्क बना रहेगा. सुबह में तापमान में हल्की बढोतरी होगी. किसानों के लिये समसामायिक सुझाव जारी करते हुये अगात बोयी गई गेंहू की फसल जो 22-25 दिनों की हो गई हो, में पहली सिंचाई करने को कहा गया है. सिंचाई के 1-2 दिनों बाद प्रति हेक्टेयर 30 किग्रा नेत्रजन उर्वरक का व्यवहार करें.गत माह रोप की गयी आलू की फसल में निकौनी करें.निकौनी के बाद नेत्रजन उर्वरक का उपरिवेशन कर आलू में मिट्टी चढ़ा दें साथ ही आवश्यकतानुसार हल्की सिंचाई करें.

अगात झुलसा रोग से बचाव हेतु 2़0 से 2़5 ग्राम इन्डोफिल एम0 45, फफॅंूद नाश्क दवा का प्रति लीटर पानी मे घोल कर छिड़काव करें.गन्ना की रोपाई के लिए स्वस्थ बीज का चयन करें.गत माह बोये गये तोरी-राई की फसल में निकौनी तथा बछनी करें. प्याज की नर्सरी से खर-पतवार निकाले. प्याज की रोपाई के लिए खेत की तैयारी करे.ऽचारे के लिए जई तथा बरसीम की बुआई करें. सब्जियों में निकाई-गुड़ाई एवं आवश्यकतानुसार सिंचाई करे.पशुपालक किसान भाई डेगनाला बीमारी से वचाव के लिए गाय एवं भैंस के बछड़ों को धान का पुआल सुखाकर के ही खिलायें.फफूंदी लगे धान का पुआल नहीं खिलायें, साथ ही प्रत्येक वयस्क को 50 ग्राम प्रतिदिन एवं बछड़ों को 20 ग्राम प्रतिदिन मिनरल दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें