Advertisement
चाय दुकान में घुसी बाइक, दुकानदार की मौत, हंगामा
उजियारपुर : थाना क्षेत्र के एनएच 28 चांदचौर डीह के समीप बुधवार को करीब दो बजे दिन में तीन वाहनों की टक्कर ने एक चाय दुकानदार की जान ले ली. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. ठंड […]
उजियारपुर : थाना क्षेत्र के एनएच 28 चांदचौर डीह के समीप बुधवार को करीब दो बजे दिन में तीन वाहनों की टक्कर ने एक चाय दुकानदार की जान ले ली. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं.
ठंड के मौसम में खासकर दूर दराज जाने वाले बस यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चांदचौर डीह गांव के समीप दलसिंहसराय की ओर से एक तेज गति से आ रही बोलेरो ने लकड़ी लदे जुगाड़ ठेला में ठोकर मार दी. इससे जुगाड़ ठेला अनियंत्रित होकर बगल से जा रहे पल्सर में ठोकर दे दी.
इस घटना में पल्सर सवार युवक बाइक के साथ बगल के एक चाय दुकान में घुस गया, जिसके ठोकर से चाय दुकान पर बैठे दुकानदार राम जीवन महतो के पुत्र शिवजी महतो (50) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों की मानें तो इस घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन समेत फरार हो गया. वहीं जख्मी हालत में जुगाड़ ठेला चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, जबकि पल्सर सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए भेजा गया है.
बताया जाता है कि पल्सर बाइक पर तीन युवक सवार थे. इधर, घटना व सड़क जाम की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार एएसआइ चंद्रशेखर सिंह ने आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों को समझा कर शांत कराया. प्रखंड से आये कर्मी ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. उसके बाद फिर से यातायात बहाल हो गया. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. वहीं दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. शिवजी महतो के लिए बुधवार के दिन अशुभ साबित हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार, मृतक करीब दो वर्षों से चाय दुकान चलाकर रोजी रोटी कमाते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement