24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेबसाइट पर मनोज ही हैं काराधीक्षक

समस्तीपुर : मंडल कारा के काराधीक्षक आज भी मनोज कुमार व डीडीसी ए रहमान ही हैं, जबकि वर्तमान में काराधीक्षक के पद पर नंदकिशोर रजक तथा डीडीसी के पद पर वरुण कुमार विराजमान है. यह कोई सुनी-सुनाई बात नहीं अपितु उस जिला की वेबसाइट इसकी गवाही दे रहा है. कई ऐसे अधिकारियों के नाम अब […]

समस्तीपुर : मंडल कारा के काराधीक्षक आज भी मनोज कुमार व डीडीसी ए रहमान ही हैं, जबकि वर्तमान में काराधीक्षक के पद पर नंदकिशोर रजक तथा डीडीसी के पद पर वरुण कुमार विराजमान है. यह कोई सुनी-सुनाई बात नहीं अपितु उस जिला की वेबसाइट इसकी गवाही दे रहा है. कई ऐसे अधिकारियों के नाम अब भी जिले की वेबसाइट पर है, जो अब पदस्थापित नहीं हैं.
डीपीआरओ प्रमोद कुमार का स्थानांतरण हुए कई माह बीत गये, लेकिन उनका नाम आज भी अंकित है. इंटरनेट के दौर में अब सभी कुछ इतना तेज हो गया है कि तुरंत लोग पूरी दुनिया की जानकारी ले सकते हैं. ऐसे में अगर कोई समस्तीपुर के बारे में तत्काल जानकारी चाहे हैं, तो उसे कुछ गलत आंकड़े मिल सकते हैं. समस्तीपुर डॉट बीआइएच डॉट एनआइसी डॉट इन में जाकर आप जिला की अॉफिसियल वेबसाइट खोलकर देख सकते हैं. जिला की वेबसाइट पर सर्कुलर एंड नोटिफिकेशन संभाग को भी अपडेट नहीं किया गया है.
विगत 26 अगस्त 2017 के बाद से किसी भी प्रकार का सर्कुलर एंड नोटिफिकेशन को नहीं डाला गया है. वहीं अबतक पदस्थापित डीएम की सूची डाली गयी है, लेकिन एसपी की सूची नहीं अपलोड की गयी़ जिला 14 नवंबर को स्थापना दिवस मना रहा है, लेकिन इससे जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी भी अपलोड नहीं की गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें