15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित प्रोत्साहन भत्ता को ले ममता ने सीएस काे घेरा

नाराजगी. 18 महीनों से प्रोत्साहन भत्ता नहीं मिलने पर आक्रोश समस्तीपुर : 18 महीनों से प्रोत्साहन भत्ता नहीं मिलने पर सोमवार को ममता का आक्रोश फूट पड़ा. सरायरंजन, ताजपुर व उजियारपुर सहित विभिन्न प्रखंडों से सीएस से मिलने पहुंची ममता ने सदर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. सीएस से मिलने जब ममता कार्यालय पहुंची […]

नाराजगी. 18 महीनों से प्रोत्साहन भत्ता नहीं मिलने पर आक्रोश

समस्तीपुर : 18 महीनों से प्रोत्साहन भत्ता नहीं मिलने पर सोमवार को ममता का आक्रोश फूट पड़ा. सरायरंजन, ताजपुर व उजियारपुर सहित विभिन्न प्रखंडों से सीएस से मिलने पहुंची ममता ने सदर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. सीएस से मिलने जब ममता कार्यालय पहुंची तो सीएस कार्यालय बंद पाया. जब वे वापस लौट रही थी इसी क्रम में सीएस को मिटींग हॉल से निकलते देखा. जब वे अपने गाड़ी में सवार होकर निकलने लगे तो ममता ने उन्हें घेर लिया. साथ ही उसी वक्त लंबित भत्ता भुगतान की मांग करने लगी. सीएस ने इसपर पटना में मिटींग के दौरान बात करने की बात कही. इसपर ममता भड़क उठी और सीएस की गाड़ी के आगे लेट गई.
सीएस डॉ अवध कुमार ने दाल न गलती देख पैदल ही सड़कने में अपनी भलाई समझी. लेकिन, ममता ने उन्हें फिर घेर लिया. अस्पताल मैनेजर चंदन कुमार ने हस्तक्षेप कर शीघ्र ही भत्ता भुगतान कराने का आश्वासन देकर सभी को गाड़ी के आगे से हटाया. ममता 15 दिनों के भीतर भत्ता नहीं मिलने पर अस्पताल में अनिश्चित कालीन बंदी का आवाह्न किया है.
डीडीटी कर्मियों ने मलेरिया कार्यालय में जड़ा ताला
डीडीटी छिड़काव कर्मचारी संघ के बैनर तले छिड़काव कर्मियों ने मलेरिया कार्यालय में ताला जड़ दिया. कार्यालय के गेट पर सिविल सर्जन व स्वास्थ्य विभाग की वादाखलीफी के प्रति आक्रोश व्यक्त किया. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य समिति गोपगुट के जिला मंत्री अजय कुमार ने प्रतिनिधित्व करते हुये कहा कि छिड़काव कर्मियों का 2016 का भी भुगतान नहीं किया गया है. जबकि, 2017 में दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ जैसे पर्व में भी कर्मी पैसे के लिये मोहताज बने रहे. जिला सचिव उमेश राय ने कहा कि शीघ्र ही उनका वेतन भुगतान नहीं कराया गया तो सभी छिड़काव कर्मी कार्य का बहिष्कार करेंगे. इस दौरान विजय कुमार, सुधीर कुमार, चंद्रभूषण मिश्र, दिगंबर झा, नरेश राय,महेश राय, पूनम कुमारी, रेखा कुमारी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें