Advertisement
सेंट्रल सर्वर से कनेक्ट होगा लाइसेंस का डाटा
समस्तीपुर : लोगों की समस्या कम करने को लेकर परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस समेत जिला परिवहन कार्यालय के डेटा को सेंट्रल सर्वर से जोड़ने का फैसला किया है. अब लाइसेंस का डेटा अब शीघ्र ही सेंट्रल सर्वर से कनेक्ट हो जायेगा. विभाग की ओर से इसको लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है. परिवहन […]
समस्तीपुर : लोगों की समस्या कम करने को लेकर परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस समेत जिला परिवहन कार्यालय के डेटा को सेंट्रल सर्वर से जोड़ने का फैसला किया है.
अब लाइसेंस का डेटा अब शीघ्र ही सेंट्रल सर्वर से कनेक्ट हो जायेगा. विभाग की ओर से इसको लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है. परिवहन विभाग की ओर से बार-बार सिस्टम में हो रही परेशानी व डाटा डिलीट होने की समस्या को दूर करने के लिए यह कदम उठाया है.
डेटा के सेंट्रल सर्वर से कनेक्ट होने से कार्यालय कर्मियों व लाइसेंस बनवाने वाले लोगों को सुविधा होगी. लाइसेंस का स्टेट्स भी आसानी से चेक हो सकेगा. इससे सिस्टम में एक बार फीड होते ही डाटा सेंट्रल सर्वर में स्टोर हो जायेगा. यदि इसके बाद सिस्टम का डाटा किसी कारण से डिलीट भी हो जाता है, जो इसे पुन: सेंट्रल सर्वर से रिस्टोर किया जा सकेगा. समस्तीपुर समेत 13 जिलों में एक साथ इस सुविधा को लागू करने के लिए कार्य शुरू किया गया है. डीटीओ ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को सेंट्रल सर्वर से कनेक्ट किया गया है.
ऑफलाइन नौ साल पुराने सिस्टम पर हो रहा कार्य : जिला परिवहन कार्यालय का सिस्टम नौ वर्ष पुराना हो चुका है. बीते कुछ महीनों से इसमें लगातार खराबी आ रही है. इसके मरम्मत में पैसे तो खर्च हो रहे हैं. साथ ही खराबी के बाद लोगों को भी परेशानी का सामना करना पर रहा है.
2016 में सिस्टम में खराबी आने के बाद करीब चार से पांच हजार व 2017 में खराबी से एक हजार लोगों का डाटा डिलीट हो गया था. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो 2008 में विभाग में नया सिस्टम लगाया गया था. अभी तक उसी सिस्टम पर कार्यालय में ऑफ लाइन लाइसेंस बनाने का कार्य हो रहा है. डीटीओ ने बताया कि पटना में आयोजित बैठक के दौरान इस समस्या को रखा गया है.
ड्राइविंग लाइसेंस का डेटा सेंट्रल सर्वर से कनेक्ट करने की कवायद चल रही है. इससे कई समस्याओं से निजात पायी जा सकती है.
लालबाबू सिंह, डीटीओ, समस्तीपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement