ताजपुर : ताजपुर में एनएच 28 पर पेट्रोल पंप के समीप पिछले बुधवार को एक बस की चपेट में आकर गम्भीर रूप से जख्मी साइकिल सवार अधेड की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक थाना क्षेत्र के कस्बे आहर निवासी राम बाबू राय (55) बताया गया. घटना को ले मृतक के भाई प्रमोद कुमार राय के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
जिसमें कोच बस के अज्ञात चालक को मौत के लिए जिम्मेवार करार देते हुए तेजगति से वाहन चलाते हुए लापरवाही बरतने के आरोप लगाए गए हैं. इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतक के परजिन की निशानदेही पर कोच बस को जब्त कर लिया गया है. चालक फरार है. दूसरी ओर उजियारपुर प्रखंड के पतैली पश्चिमी पंचायत के पतैली निवासी समाजसेवी सुखदेव पाठक (94) का निधन शनिवार की सुबह उनके निवास स्थान पर हो गया.