समस्तीपुरः छठ व्रतियों ने शनिवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ समर्पित कर पूजा अर्चना की. इस क्रम में बूढ़ी गंडक नदी तट पर स्थित सभी 16 घाटों की रौनक देखते ही बन रही थी.
दोपहर तीन बजे के बाद से श्रद्धालु सजे धजे डाला को लेकर गंडक नदी घाट पर पहुंचने लगे.इस वर्ष अन्य वर्षो की भांति चैती छठ व्रतियों की संख्या ज्यादा देखने को मिली. रविवार को उदीयमान सूर्य के अर्घ के साथ ही चार दिनों से चल रहे चैती छठ पूजा का समापन हो जायेगा. इधर, शहर के कई भागों में अस्थायी घरों की छतों पर बने तालाब में भी व्रतियों ने पूजा अर्चना की.
रविवार की सुबह सूर्य को प्रात:कालीन अघ्र्य समर्पित करने के बाद व्रती पूजा अर्चना कर व्रत भंग करेगी. सुबह के अघ्र्य समर्पण को लेकर विभिन्न नदी घाटों व घरों पर लोगों ने प्रकाश की उन्नत व्यवस्था कर रखी है.