समस्तीपुरः जदयू प्रत्याशी महेश्वर हजारी के पास की नकदी 2009 के मुकाबले घट गयी है. पिछले चुनाव में हजारी के पास एक लाख नकद थे. इस बार जो ब्योरा उन्होंने दिया है. उसके मुताबिक उनके पास सत्तासी हजार छह सौ पांच रुपये की नकदी है, जबकि बैंक बैलेंस बढ. गया है, जो पिछले चुनाव में एक लाख के आसपास था, वो अब बढ. कर ग्यारह लाख से ज्यादा हो गया है.
इसी तरह फोर्ड इंडीवर के साथ हजारी ने टोयटा फाच्यरूनर भी खरीद ली है. ब्योरे के मुताबिक हजारी पर कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं है, न ही उनके पास हथियार है. उनके नाम पर समस्तीपुर व पटना में गैर कृषि योग्य भूमि है, जबकि पत्नी के नाम पर दिल्ली व पटना में आवासीय भवन हैं. वहीं, राजग के प्रत्याशी रामचंद्र पासवान के पास भी इस बार पांच हजार नकदी कम हो गयी है.
हालांकि बैंक बैलेंस बढा है, लेकिन इनके पास कोई फिक्स डिपॉजिट नहीं है और न ही इन्होंने अपना जीवन बीमा करा रखा है. सहरसा में रामचंद्र के नाम पर पेट्रोल पंप है, जबकि दिल्ली में जमीन है. पिछले चुनाव में दिये ब्योरे में रामचंद्र पासवान ने अपने पास एक कंटेसा कार होने की बात कही थी, लेकिन इस बार जो व्योरा दिया है, उसमें कार का जिक्र नहीं है. हालांकि पिछले पांच सालों में रामचंद्र पासवान पर तीन मुकदमे जरूर दर्ज हो गये हैं. इनके पास भी हथियार नहीं है. इनकी पत्नी के पास लाख लाख के जेवर व नोएडा में तीन भवन हैं.