Advertisement
असलहों के साथ सुपारी किलर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, नकदी समेत असलहे बरामद, तीन लोगों की हत्या की ली थी सुपारी
रोसड़ा : पटना एसटीएफ व समस्तीपुर डीआइयू पुलिस की संयुक्त टीम ने सुपारी किलर गिरोह के चार सदस्यों को असलहों के साथ धर दबोचा है. पुलिस टीम ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, एक दर्जन जिंदा कारतूस के अलावा चार खोखा, दो मिस फायर गोली, मोबाइल, नकदी व बोलेरो बरामद […]
रोसड़ा : पटना एसटीएफ व समस्तीपुर डीआइयू पुलिस की संयुक्त टीम ने सुपारी किलर गिरोह के चार सदस्यों को असलहों के साथ धर दबोचा है. पुलिस टीम ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, एक दर्जन जिंदा कारतूस के अलावा चार खोखा, दो मिस फायर गोली, मोबाइल, नकदी व बोलेरो बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी बेगूसराय निवासी जगदंबा बस के मालिक कैलाश राय के अलावा दो अन्य लोगों की हत्या करना चाहते थे. अपराधियों को इन लोगों की हत्या के लिए बेगूसराय जेल से ही सुपारी दी गयी थी.
एसपी नवल किशोर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में बिथान थाने के सलाह बुजुर्ग गांव निवासी सिंघिया थाने के बलहा निवासी मोहम्मद मुकाबिल का पुत्र मोहम्मद मेहंदी हसन, रोसड़ा थाने के महुली निवासी सत्यनारायण यादव का पुत्र रोहित कुमार यादव उर्फ विजय यादव, माहे सिंघिया के जय कुमार सिंह का पुत्र संजीव कुमार सिंह व कारी कमती का पुत्र मंगल कमती शामिल है. एसपी ने बताया कि दबोचे गये अपराधियों ने बेगूसराय के जगदंबा बस के मालिक कैलाश राय के अलावा विभूतीपुर थाना कांड के अभियुक्त गौरव झा के मामले की गवाह मंजू देवी व समस्तीपुर ताजपुर रोड में एक अन्य की हत्या करने की योजना का खुलासा किया है. इसके लिए शंभू व लालबाबू राय नामक किसी शख्स ने अपराधियों को सुपारी की रकम दी थी. बस कंपनी के मालिक को बेगूसराय के मालीपुर सुंदरवन चौक पर हत्या करने की योजना थी. वहीं गवाह को कोर्ट में पेशी के दौरान गोली मारने की योजना थी.
गिरफ्तारी के संबंध में एसपी ने बताया कि अपराधी गिरोह का बेगूसराय के छोड़ाही व माहे सिंघिया क्षेत्र में गतिविधि कर अपराध को अंजाम देने की फिराक में रहने का एसटीफ को पता चला था. पुलिस टीम ने सूचना पाकर क्षेत्र में संभावित ठिकानों पर छापेमारी करते हुए साघन वाहन जांच शुरू कर दी. वाहन जांच के क्रम में कोल्हुवाघाट के पास एक बोलेरो जीप को रोका गया. गाड़ी रोकते ही एक सवार कूद कर भागने लगा. पुलिस जवानों ने खदेड़ कर भाग रहे युवक मेहंदी हसन को पकड़ लिया. तलाशी के क्रम मे उसके पास व बोलेरो से एक देसी कट्टा व 10 गोलियां बरामद की गयी. निशानदेही पर उसके घर से भी एक पिस्टल, 4 खोखा, एक गोली का अग्रभाग पीलेट, दो मिस फायर गोली के अलावा मोबाइल व 2900 रुपये नगद बरामद किये गये. मेहंदी हसन की निशानदेही पर ही गिरोह के अन्य तीन सदस्यों संजीव सिंह, मंगल कमती व रोहित कुमार यादव उर्फ विजय यादव को एक देसी कट्टा व दो गोली के साथ गिरफ्तार किया गया.
एसपी ने बताया कि पूछताछ में सभी अपराधियों ने अपराध की योजना का सनसनीखेज खुलासा किया है. जेल में ही मुलाकात के बाद बाहर निकलने पर इन अपराधियों ने यह गिरोह बनाया है. पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि बेगूसराय जेल में बंद लालबाबू राय नामक किसी व्यक्ति ने बस मालिक कैलाश राय की हत्या की सुपारी इन लोगों को दी थी. वहीं, शंभू नामक किसी व्यक्ति ने 2013 में विभूतिपुर में हुए किसी कांड के अभियुक्त गौरव झा मामले की अहम गवाह मंजू देवी की हत्या की सुपारी दी थी. इसके अलावा समस्तीपुर के ताजपुर रोड में भी किसी व्यक्ति की हत्या करने की सुपारी इन अपराधियों को मिली थी.
एसपी ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ के दौरान गिरोह के कई लोगों के नाम सामने आये है. पुलिस टीम फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से मिले सुराग पर गिरोह के अन्य सदस्यों को दबोचने की तैयारी में जुटी है. साथ ही इनके आपराधिक इतिहास का भी पता लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement