23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरात में पांच राउंड फायरिंग

दुस्साहस. ढेपुरा गांव की घटना, पुलिस के आने से पहले भागा आरोपित दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के ढ़ेपूरा गांव में बीते रविवार की रात एक शादी समारोह में आये बरातियों में से वर के स्वागत के समय काली मंदिर में वर के मथा टेकने के दौरान किसी ने पांच राउंड फायरिंग की़ जब तक पुलिस […]

दुस्साहस. ढेपुरा गांव की घटना, पुलिस के आने से पहले भागा आरोपित

दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के ढ़ेपूरा गांव में बीते रविवार की रात एक शादी समारोह में आये बरातियों में से वर के स्वागत के समय काली मंदिर में वर के मथा टेकने के दौरान किसी ने पांच राउंड फायरिंग की़ जब तक पुलिस उसे दबोच पाती, फायरिंग करने वाला आरोपित भाग निकला़ पुलिस ने मौके से पांच खोखे बरामद करने के साथ ही संदेहास्पद स्थिति में खड़ी एक स्कोडा कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने बरामद स्कोडा कार संख्या एचआर13एसी/3878 से दो जिंदा कारतूस, करीब 22000 रुपये नकदी, रॉयल स्टैग की दो शराब की बोतल, एक फाइटर पंजा, एक डायरी, दो मोबाइल, पर्स, चेकबूक, तीन एटीएम कार्ड आदि बरामद किये है़ं
घटना के बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने कहा कि ढेपूरा गांव में लड़की की शादी को लेकर उजियारपुर थाना क्षेत्र से बरात आयी थी़ इसमें कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के शामिल होने की आशंका के मद्देनजर सादे वरदी में कुछ पुलिस वाले भी निगरानी को लेकर लगाये गये थ़े
जब दरवाजा लगाने से पूर्व वर को गांव के काली मंदिर में मथा टेकने के लिए ले जाया गया, तो उसी दौरान बरात में शामिल किसी व्यक्ति ने पांच राउंड फायरिंग कर डाली़ इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन जब तक पुलिस उसे दबोच पाती, तब तक अंधेरे का फायदा उठाते हुए वह भाग निकला़
पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में काली मंदिर के पास खड़ी स्कोडा कार बरामद की़ साथ ही उसमें रखे दो जिंदा कारतूस समेत दो मोबाइल, तीन एटीएम, 22000 रुपये के लगभग नकदी, डायरी व अन्य सामान भी बरामद किये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कोडा कार का मालिक हरियाणा के झज्झर जिले के वीपीओ दुल्हारा का रहने वाला मिस्टर हंसराज है़, जिसके नाम से कार रजिस्टर्ड है़ वहीं कहा कि फायरिंग करने को लेकर पुलिस सरदारगंज चौक निवासी राज कुमार सिंह उर्फ राजा सिंह की तलाश करने में जुटी है़
पांच खोखे बरामद
पुलिस के जाल में नहीं फंस सका फायरिंग करने का आरोपित
पुलिस ने बरामद की स्कोडा कार व उसमें रखे अन्य सामान
बरामद डायरी से खुल सकते हैं कई राज
स्कोडा कार से बरामद एक डायरी व कागजात से शराब कारोबार से जुड़े कई अहम राज खुल सकते हैं. पुलिस इन कागजातों व डायरी की जांच पड़ताल में जुट गयी है़ थानाध्यक्ष नरेश पासवान का मानना है कि डायरी में शराब कारोबार व उससे जुड़े लेन-देन के कई बातों का जिक्र मिला है़ इसकी जांच की जा रही है़ वहीं कार में मिले चालक के लाइसेंस में राज कुमार व उनके पिता का नाम ब्रजनंदन चौधरी दर्ज है, जबकि मिले पैन कार्ड में राज कुमार व पिता योगेंद्र प्रसाद का नाम दर्ज है़ इससे पता चलता है कि ये लाइसेंस भी फर्जी नाम से बनाये गये हैं. वहीं इसके ओर से ही फायरिंग करने की संभावना भी जतायी जा रही है़ थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल करते हुए इसके प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है़ इसमें फायरिंग के आरोपित व कार के मालिक को भी नामजद करने की बात कही. कहा कि ऐसा हो सकता है कि दूसरे राज्य से यहां शराब के कारोबार से लोग जुड़े हो और इसकी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें