29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar news:भागलपुर में 800 दुकानों पर सेल्स टैक्स की पैनी नजर, बिक्री कर चोरी करने वालों पर होगी कार्रवाई

bhagalpur news: सेल्स टैक्स की टीम इन दुकानों पर जांच के लिए भी पहुंच सकती है. संयुक्त कर आयुक्त दिवाकर प्रसाद ने बताया कि दुकानदारों ने टैक्स दिया है या गड़बड़ी की है इसकी जांच 10 दिन में पूरी हो जायेगी. फिर नोटिस भेजा जायेगा.

भागलपुर: जिले में संचालित करीब 800 दुकानों के बिक्री कर पर कड़ी रखी गयी है जिन्हें वेटिंग लिस्ट में रखा गया है. हालांकि चेकलिस्ट पर दुकानों की संख्या समय के साथ बदल सकती है. सेल्स टैक्स विभाग को 800 दुकानदारों का डेटा मिला है औरा उसके आधार पर वह सत्यता की जांच कर रही है कि दुकानदारों द्वारा टैक्स दिया गया है या फिर गड़बड़ी की गयी है. यह जांच 10 दिन में पूरी हो जायेगी. जिन दुकानों के संचालकों द्वारा बिक्री कर के भुगतान में गड़बड़ी की गयी होगी, उन्हें नोटिस भेजा जायेगा.

सेल्स टैक्स की टीम करेगी जांच

सेल्स टैक्स की टीम इन दुकानों पर जांच के लिए भी पहुंच सकती है. संयुक्त कर आयुक्त दिवाकर प्रसाद ने बताया कि दुकानदारों ने टैक्स दिया है या गड़बड़ी की है इसकी जांच 10 दिन में पूरी हो जायेगी. फिर नोटिस भेजा जायेगा.

बिक्री कर की जांच में गड़बड़ी पर वसूल सकती है जुर्माने की राशि

बिक्री कर की सत्यता जांच में गड़बड़ी मिलने और नोटिस भेजने के बाद दुकानदारों को नजरअंदाज करना महंगा पड़ सकता है. ऐसे दुकानदारों से जुर्माने की राशि वसूली जा सकती है. बताया जाता है कि जिन दुकानदारों ने सेल्स टैक्स में गड़बड़ी की है, वे टैक्स चोरी को खुद विभाग को वापस भी कर सकते हैं.

टॉप की 18 दुकानों पर पहुंच सकती टीम

टॉप की 18 दुकानों पर सेल्स टैक्स की टीम पहुंच सकती है. ये वैसे दुकानदार हैं, जिनकी दुकान में ज्यादा खरीद-बिक्री के बारे में विभाग को पता चला है. जानकारी के अनुसार डेटा की उपलब्धता के आधार पर की जा रही सत्यता की जांच 10 दिन में हो जायेगी पूरी. फिर गड़बड़ी करनेवालों को नोटिस भेजी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें