परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
Advertisement
दसवीं के छात्र की इलाज के दौरान मौत, हंगामा
परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप बायां हाथ टूटने पर डॉक्टर ने किया था ऑपरेशन सहरसा : शहर के बनगांव रोड स्थित आमना हॉस्पिटल में एक दसवीं के छात्र सहरसा बस्ती निवासी मो अंसार अंसारी के पुत्र मो वसीम की ऑपरेशन के बाद मौत के बाद परिजनों ने रविवार को जम कर हंगामा […]
बायां हाथ टूटने पर डॉक्टर ने किया था ऑपरेशन
सहरसा : शहर के बनगांव रोड स्थित आमना हॉस्पिटल में एक दसवीं के छात्र सहरसा बस्ती निवासी मो अंसार अंसारी के पुत्र मो वसीम की ऑपरेशन के बाद मौत के बाद परिजनों ने रविवार को जम कर हंगामा किया. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगा अस्पताल के अंदर भी तोड़फोड़ किया. मृतक छात्र के पिता ने आरोप लगाते कहा कि शनिवार को वह नानी गांव में गिर गया था. जिसके बाद उसे डॉ अबुल कलाम से दिखाने के लिये लाया तो एक्सरे देखने के बाद डॉक्टर ने रविवार की सुबह ऑपरेशन कर स्टील लगाने की बात कही.
रविवार को अहले सुबह सात बजे उसे लेकर अस्पताल आया तो कंपाउंडर ने एक इंजेक्शन दिया. कुछ देर बाद उसे नींद आने लगी तो जाकर कंपाउंडर को बताया तो वह जल्द ही डॉक्टर के आने की बात कही. डॉक्टर साढ़े तीन बजे शाम में आये और चार बजे उसे लेकर ओटी में गया. कुछ देर बाद निकालने पर उसका सांस उलटा चल रहा था. यह बात कहने पर उन लोगों ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है और ऑक्सीजन लगा दिया. कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी.
कल निकला था रिजल्ट : परिजनों ने बताया कि शनिवार को उसका दशवीं का रिजल्ट आया था और वह 9.8 सीजीपीए से पास किया था. मृतक होनहार व पढ़ने में काफी लगनशील था. पिता लोगो को उसका रिजल्ट दिखा कर जान-बूझकर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. पिता ने कहा कि इससे परिवार को काफी उम्मीद थी. उन्होंने कहा कि यह पहली घटना है जो हाथ के ऑपरेशन में किसी की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर सात बजे का समय दिया था
और ऑपरेशन चार बजे किया. इस बीच कई इंजेक्शन दिया गया था. उन्होंने लापरवाही बरतने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. हंगामा के दौरान परिजनों के आक्रोश को देख डॉक्टर सहित कर्मी गायब रहे. स्थानीय महबूब आलम उर्फ जीबू, गुड्ड हयात, मो आजाद सहित अन्य आक्रोशित परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement