सहरसा : समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने अंचलवार बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश देते कहा कि अगर बाढ़ पूर्व तैयारी निष्ठा से पूरा किया जाय तो आपदा भारी हीं हो सकती. इसके लिए अभी से ही पूर्ण तैयार कर लें. कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा सभी बाढ़ प्रभावित अंचलों में शरणस्थली की जांच कर लें. वहां पानी, बिजली, जनवितरण प्रणाली, गोदाम आदि की व्यवस्था को सुदृढ़ करे.
आंगनबाड़ी केंद्र व प्रतिनुयुक्त कर्मियों की सूची, प्रभावित गांव, पहुंचने का रूट चार्ट, भार क्षमता सहित दुस्त नावों की संख्या, नाविक व नाव मालिक का नाम के साथ मोबाइल नंबर लेकर फॉर्मेट के साथ जमा करें. जिससे आपदा के समय काम आ सके. उन्होंने कहा जिस पंचायत में अधिक बाढ़ की संभावना है वैसे जगहों के उंची स्थल पर पशु चारा बना बनाया भोजन की उपलब्धता, टेंट, पंडाल, चना सत्तू आदि की दुकानों की पूरी जानकारी लें व सभी सरकारी नावों की मरम्मति करा लें.
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शरणस्थली का भौतिक सत्यापन अपने स्तर से करें व पूर्व में किसी प्रकार के बकाये का भुगतान कर दें. कटाव स्थल की जानकारी लें व गोताखारों को प्रशिक्षण दिलाने का कार्य करें. बैठक में सभी प्रखंड के अंचल अधिकारी, सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल, अपर समाहर्ता धीरेंद्र कुमार झा, डीपीआरओ विंदूसार मंडल, सभी अंचल निरीक्षक सहित अन्य मौजूद थे.