सहरसा : जिले भर में निष्पक्ष चुनाव व मतदाताओं को भयमुक्त मतदान में भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गयी है. एसपी एम सुनील नायक ने बताया कि बीते लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सभी इंतजाम किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत 70 फीसदी अथवा उससे अधिक करने को लेकर प्रशासन विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है.
क्षेत्र के विभिन्न भागों में अर्धसैनिक बलों की 40 कंपनी व बिहार पुलिस को तैनात किये जाने का निर्देश मिला है. फिलवक्त एसएसबी की एक-एक कंपनी को सदर व सलखुआ में तैनात किया गया है.